CWG 2022: विनेश फोगाट ने कुश्ती में रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार जीता गोल्ड मेडल

CWG 2022: Vinesh Phogat creates history in wrestling, won gold medal for the third time in a row
CWG 2022: Vinesh Phogat creates history in wrestling, won gold medal for the third time in a row
इस खबर को शेयर करें

Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स में विनेश फोगाट ने भारत को 11वां गोल्ड मेडल दिया दिया है. विनेश फोगाट ने फाइनल मैच में श्रीलंका की पहलवान को हराया. कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) के 22वें एडिशन में भारत का ये 33वां मेडल है.

लगातार तीसरी बार जीता गोल्ड
विनेश फोगाट ने कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में लगातार तीसरी बार गोल्ड मेडल जीता है. विनेश फोगाट ने श्रीलंका की चामोडया केशानी को 4-0 से हराकर ये मैच अपने नाम किया. विनेश फोगाट ने विमेंस 53 KG वेट कैटेगरी में ये मेडल अपने नाम किया. इससे पहले विनेश फोगाट ने 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2014) में 48 KG वेट कैटेगरी और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2018) में 50 KG वेट कैटेगरी में भी गोल्ड मेडल जीता था.

कुश्ती में भारत को पांचवां गोल्ड
विनेश फोगाट ने कुश्ती में भारत को पांचवां गोल्ड मेडल दिलाया है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में विनेश फोगाट से पहले रवि दहिया, दीपक पूनिया, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने गोल्ड मेडल मेडल अपने नाम किया था. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अब भारत के कुल 33 मेडल हो गए हैं, जिसमें 11 गोल्ड, 11 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

विनेश फोगाट का धमाकेदार प्रदर्शन
विश्व चैंपियनशिप की ब्रॉन्ज मेडल विजेता कनाडा की सामंथा ली स्टीवर्ट के खिलाफ विनेश का पहला मुकाबला कठिन था लेकिन उसने महज 36 सेकंड में जीत दर्ज की थी. इसके बाद विनेश का सामना नाइजीरिया की मर्सी बोलाफुनोलुवा एडेकुरोये से हुआ जिसकी कठिन चुनौती का इस भारतीय पहलवान ने बखूबी सामना किया. महिलाओं के 50 KG वेट कैटेगरी में चार ही पहलवान थे. फॉर्म और फिटनेस के लिए जूझ रही विनेश तोक्यो ओलंपिक में पहले दौर से बाहर हो गई थी.