मुजफ्फरनगर के प्रसिद्ध डॉ. मुकेश जैन से बडी धोखाधडी, साईबर ठगों ने कर डाला कांड

Cyber fraud cases are not stopping in Muzaffarnagar district. Now cyber thugs also withdrew Rs 4.62 lakh from the account of Muzaffarnagar's famous orthopedic specialist Dr. Mukesh Jain within one and a half months. New Mandi Kotwali police has registered a case in this case.
Cyber fraud cases are not stopping in Muzaffarnagar district. Now cyber thugs also withdrew Rs 4.62 lakh from the account of Muzaffarnagar's famous orthopedic specialist Dr. Mukesh Jain within one and a half months. New Mandi Kotwali police has registered a case in this case.
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद में साइबर ठगी के मामले रुक नहीं पा रहे। अब साइबर ठगों ने मुजफ्फरनगर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. मुकेश जैन के खाते से भी डेढ़ माह के अंदर 4.62 लाख रुपये निकाल लिए। इस मामले में नई मंडी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

जानसठ रोड पर प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. मुकेश जैन का वर्धमान नाम से एक हास्पिटल है। नई मंडी कोतवाली में दी गई तहरीर में उन्होंने बताया है कि जानसठ रोड पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में उनका खाता है। उन्होंने बताया कि साइबर ठगों ने 12 अगस्त से लेकर 28 सितंबर के बीच में 27 बार यूपीआइ के माध्यम से उनके खाते से 4 लाख 62 हजार रुपये निकाल लिए। डॉ. मुकेश जैन ने बताया कि काफी व्यस्त रहने के कारण इसका पता नहीं चल पाया, लेकिन जब उनके पास बैंक के खाते का स्टेटमेंट आया, तो इसका पता चला। नई मंडी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डॉ बंसल से भी की गई थी 5 लाख की धोखाधड़ी
एक वर्ष पूर्व साइबर ठाकुर ने डॉक्टर एमके बंसल को भी अपना निशाना बनाया था। फर्जी तरीके से बैंक ट्रांजैक्शन कर उनके खाते से 5 लाख से अधिक निकाल लिए गए थे। उसे मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।