- विनाश निकट है! रूस के बाद अब इस महाशक्ति के पीछे पड़ा अमेरिका - September 21, 2024
- 2013 से अब तक कैसी रही दिल्ली में AAP सरकार, अब आतिशी की टीम में कितने बदलाव होंगे? - September 21, 2024
- राजस्थान में बारिश ने तोड डाले 13 साल का रिकॉर्ड, जानकर होंगे हैरान - September 21, 2024
जयपुर: राजस्थान में सोमवार को भी भारी बारिश का सिलसिला बना हुआ है। इसके चलते जहां सड़कें सैलाब बन चुकी है। वहीं कई तरह के हादसे भी सामने आए हैं। शेखावाटी अंचल की बात करे तो यहां पिछले 4 दिनों से लगातार बरसात का दौर जारी है। इसके चलते यहां करंट लगने से 2 दिन में पांच लोगों की मौत भी हो गई है। दो दिनों में शेखावाटी अंचल के झुंझुनूं जिले में 3 और निकटवर्ती चूरू जिले में शख्स की मौत हो गई। इसी तरह नीमकाथाना के पाटन क्षेत्र में बरसात के दौरान काम करते समय गीलेपन से आए करंट से एक शख्स मौत का शिकार हो गए।
झुंझुनं के सिंघाना क्षेत्र में तीन लोगों की डूबने से मौत
इसी तरह झुंझुनं के सिंघाना क्षेत्र से भी दुखद खबर मिली है। यहां बरसात में नहाने का मजा लेने के लिए उतरे युवकों में से चार नौजवानों की डूबने से जिंदगी गवां दी। यहां सिंघाना थाना क्षेत्र के मेहराणा गांव में बरसाती पानी से लबालब हुए तालाब में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक झुंझुनूं के गांव सांवलोद के रहने वाले थे। मौत से बचे मुकेश निवासी सांवलोद ने बताया कि वह अपने दोस्त अनुज (22) पूरणमल मेघवाल, बुलकेश (21) पुत्र यादराम और तीसरा दोस्त भी अनुज (20) रविवार को देर शाम पहाड़ी पर स्थित मेहराणा माता मंदिर पर दर्शन के लिए आए थे। यहां दर्शन के बाद तालाब में गए। इसी दौरान यह हादसा हो गया।
सवाई माधोपुर के हिंदूपुरा में बांध की पाल टूटी
सवाई माधोपुर के बौंली उपखंड में हिंदूपुरा गांव में सोमवार सुबह 3 बजे बांध की मिट्टी की पाल तेज बहाव के कारण टूट गई। डैम की पाल करीब 3-4 फीट टूटने से पानी तेज बहाव के साथ आसपास के इलाकों में पहुंचा और चारों तरफ पानी ही पानी हो गया।
पानी भरने के कारण हिंदूपुरा और हथडोली पंचायतों के 20 से ज्यादा गांव को जोड़ने वाली कोली मोहल्ला पुलिया से आवागमन बाधित हो गया है। यहां पानी 6 फीट ऊपर से बह रहा है। बांध का पानी निगोह नदी में जाने से जटावती, डीडवाडी, जोलन्दा गांव के जलमग्न होने की आशंका है। हिंदूपुरा पंचायत ने यह बांध जल संरक्षण के तहत बनवाया था।
लालसोट में बाढ़ जैसे हालात, ट्रेनों का संचालन प्रभावित
इधर, दौसा के लालसोट में भी भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। दौसा जिले के लालसोट में सुबह 8 बजे बीते 24 घंटे में 167 एमएम, रामगढ़ पचवारा में 258 एमएम, राहुवास में 161 एमएम, निर्झरना में 178 एमएम, नांगल- राजावतन में 132 एमएम, लवाण में 133 एमएम और मोरल डंपर 134 एमएम बारिश होने के कारण लालसोट क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। वही दौसा- गंगापुर रेल मार्ग पर लालसोट टनल के समीप मिट्टी का मलबा गिरने से रेलवे ट्रैक की प्रभावित हुआ है।रेलवे प्रशासन की ओर से अब मलबे को हटाने की कार्रवाई की जारी है ताकि ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाए। इधर लालसोट में भारी बारिश होने के कारण अधिकतर एनीकट और बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं साथ ही लालसोट शहर भी जलमग्न नजर आ रहा है। इधर भारी बारिश के बाद लालसोट के एसडीएम नरेंद्र मीणा सहित प्रशासनिक अमला भी फील्ड में उतर चुका है और जल्द जमाव वाले इलाकों का दौरा किया जा रहा है साथ ही पानी निकासी के इंतजाम के जा रहे हैं।
सवाई माधोपुर में फंसे पानी के वेग में फंसे श्रद्धालु
सवाई माधोपुर जिले में बारिश का दौर लगातार जारी है। इसके चलते नदी नाले उफान पर हैं। बरसाती नालों ने भी रौद्र रूप धारण कर रखा है। सोमवार को यहां खंडार रोड पर रणथंभौर स्थित जति धाम पर डिग्गी कल्याण यात्रा जाने वाले सो यात्री बरसाती नाले का पानी तेज आने के कारण फंस गए। जिसके चलते जिला कलेक्टर के निर्देशों पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। साथ में कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची । पुलिस तथा सिविल डिफेंस के संयुक्त प्रयासों से जति धाम में फंसे हुए सो यात्रियों को कड़ी मशक्कत करके सकुशल बाहर निकाला गया । इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है। सिविल डिफेंस की टीम ने महिला का शव पानी से बाहर निकाला। मृतक महिला कल्लो आदिवासी निवासी टारडा जिला श्योपुर मध्य प्रदेश बताई जा रही हैं। मृतक महिला का शव कोतवाली पुलिस ने सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया है । साथ ही जती धाम पर एहतियात बतौर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम भी तैनात रखी गई है।