- सब्जी विक्रेता की गला काटकर हत्या, सनसनीखेज वारदात से थर्राया शेखपुरा - October 11, 2024
- दांतों और मसूड़ों के दोस्त हैं किचन के 4 मसाले, ओरल हेल्थ की कर देते हैं बल्ले-बल्ले - October 11, 2024
- फाइनेंशियल मार्केट में मुकेश अंबानी का बड़ा दांव, एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी ये सभी सुविधाएं - October 11, 2024
De-humidifier Use: बारिश का मौसम अब तकरीबन खत्म हो गया है और सर्दियों के मौसम की शुरुआत होने वाली है. आपने देखा होगा की बारिश का मौसम जब खत्म होता है उसे दौरान आपके घर में काफी ज्यादा सीलन आ जाती है जिसकी वजह से लोगों को अपने घर में रंगाई पुताई करवानी पड़ती है. पूरे घर में इस तरह से मेकओवर करवाने का खर्च काफी ज्यादा होता है. हालांकि सीलन अगर जरूरत से ज्यादा है तो इतना सब करने के बावजूद भी दीवारें फिर पहले जैसी हो जाते हैं. अगर आपके घर में भी ऐसी समस्या आ रही है तो आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जो घर की दीवारों में मौजूद सीलन को एक से दो दिन में पूरी तरह से खींच लेता है. तो चलिए जानते हैं कौन सा है यह डिवाइस.
कौन सा है ये डिवाइस
जिस प्रोडक्ट के बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं उसका नाम डीह्यूमिडिफायर है. ये सीलन भरी दीवारों से नमी को सोख लेता है और इसका नामो-निशान मिटा देता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह सस्ता है और आकार में छोटा है उसके बावजूद भी यह सीला सोखने के मामले में किसी अन्य डिवाइस से कहीं ज्यादा बेहतर है. इसकी कीमत जानेंगे तो आपको यकीनन झटका लगेगा क्योंकि ग्राहक सिर्फ ₹6000 की शुरुआती कीमत में इसे खरीद सकते हैं. इतनी कम कीमत में तो आज की तारीख में कूलर खरीदना भी काफी मुश्किल है. ऐसे में अगर आप नमी और सीलन से निजात पाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है.
अगर आप मार्केट में डीह्यूमिडिफायर खरीदने जाते हैं तो ये कई अलग-अलग साइज में उपलब्ध है जिसे आप अपने छोटे कमरे से लेकर हॉल और किचन के लिए भी खरीद सकते हैं. इसे आप टेबल पर रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही अपने कमरे की वॉल पर भी फिक्स करवा सकते हैं. यह यंत्र बेहद ही दमदार है और उमस भरी गर्मी से निपटने के लिए भी ये आपके काम आ सकता है. अगर आपको किसी बड़े एरिया के लिए इस यंत्र का इस्तेमाल करना है तो आपको साइज के ऑप्शंस भी मिल जाते हैं.