- कभी धरती पर सबसे अमीर, एक गलती से गंवाए ₹5856175 करोड़, आज रईसों की लिस्ट से गायब है ये उद्योगपति - November 13, 2024
- सर्दियों में उबालकर खाएं ये सब्जी, बढ़ाएगी आंखों की रोशनी और कंट्रोल में रखेगी शुगर! - November 13, 2024
- मध्यप्रदेश में बेरोजगारी के चौंकाने वाले आंकड़े, ज्यादा पढ़े लिखे बेरोजगार सबसे ज्यादा, डॉक्टर्स को भी नौकरी नहीं - November 13, 2024
पटना: बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने पैक्स चुनाव की संभावित तिथि जारी कर दी है. 26 नवंबर से 3 दिसंबर तक पांच चरणों में पैक्स का चुनाव होगा. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने गृह विभाग और पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर जारी तिथि के अनुसार तैयारी करने के लिए कहा है. चुनाव तैयारी को लेकर प्राधिकार ने 16 अक्टूबर को बैठक की बुलाई है. बिहार में 8463 पैक्स हैं. इनमें से ज्यादातर पैक्स का कार्यकाल दिसंबर में समाप्त हो रहा है. सभी पैक्स में कुल 1 करोड़ 40 लाख सदस्य हैं. इस बार 54000 और नए पैक्स सदस्य बने हैं, जो चुनावी प्रक्रिया में भाग लेंगे.
5 चरणों में होंगे चुनाव: बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने पैक्स चुनाव की जो संभावित तिथि जारी की है, उसके अनुसार पहले चरण में 26 नवंबर को वोट डाला जाएगा. इसके लिए 11 से 13 नवंबर तक नामांकन होगा. दूसरे चरण में 27 नवंबर को वोटिंग होगी, 13 से 16 नवंबर तक नामांकन होगा. तीसरे चरण की वोटिंग 29 नवंबर को होगी और इसके लिए 16 से 18 नवंबर तक नामांकन होगा. चौथे चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी और इसके लिए 17 से 18 नवंबर तक नामांकन होगा. वहीं पांचवे और अंतिम चरण की वोटिंग 3 दिसंबर को होगी, इसके लिए 19 से 21 नवंबर तक नामांकन किया जाएगा.
25 अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन: बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के सचिव पुरुषोत्तम पासवान की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि 25 अक्टूबर को पैक्स की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा और उसके बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. पैक्स में मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 9 अक्टूबर को कर दिया गया है. सदस्य 22 अक्टूबर तक अपनी आपत्ति और दावा कर सकते हैं. नाम जोड़ने या नाम हटाने के संबंध में आपत्ति की जा सकती है. इसकी जांच के बाद ही 25 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा.