पराठे में बेटी ने मिलाई बेहोशी की दवा, मां और बहन को खिलाकर सुलाया, फिर जेवर- कैश लेकर बॉयफ्रेंड के साथ फरार

Daughter mixed sedatives in parathas, made her mother and sister sleep after feeding them, then fled with boyfriend taking jewellery and cash
Daughter mixed sedatives in parathas, made her mother and sister sleep after feeding them, then fled with boyfriend taking jewellery and cash
इस खबर को शेयर करें

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग युवती ने आलू के पराठे में बेहोशी की दवा मिलाकर बहन और मां को खिलाया। उनके बेहोश होते ही बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई। साथ ही आलमारी में रखे लाखों रुपए के कैश और जेवर लेकर फरार हो गई। मामला गोला का मंदिर थाना क्षेत्र का है।

फरार होने से पहले लड़की ने की पूरी प्लानिंग
घटना शनिवार-रविवार दरमियानी रात की है। बताया जा रहा है कि फरार होने से पहले नाबालिग ने पूरी प्लानिंग की थी। जब आज रविवार को सुबह परिजन की नींद खुली तो घर में सामान बिखरा पड़ा हुआ था और बेटी घर से गायब थी। अलमारी से पुश्तैनी गहने, एक लाख रुपए नकद भी गायब थे। पड़ोस का युवक भी गायब है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

अलमारी से लाखों के पुश्तैनी जेवर और कैश गायब
परिवार का मुखिया दिल्ली में किसी कॉल सेंटर में कैब ड्राइवर का काम करता है। ग्वालियर में उसकी पत्नी, दो बेटियां रहती हैं। बड़ी बेटी 17 साल की है। जब आज सुबह 9 बजे मां और छोटी बेटी की नींद खुली तो काफी देर हो चुकी थी। उन्होंने देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ है और उनकी 17 साल की नाबालिग बड़ी बेटी घर से गायब थी।

अलमारी पर नजर पड़ते ही महिला के उड़े होश
महिला की नजर आलमारी पर पड़ी तो उसके होश ही उड़ गए। 2 लाख रुपए की कीमत के पुश्तैनी सोने-चांदी के गहने और एक लाख रुपए नगद गायब थे। इसके बाद यह समझते देर नहीं लगी कि उनकी बेटी रात को घर से भाग गई है। महिला ने सबसे पहले अपने पति और पुलिस को मामले की सूचना दी।

सभी को प्यार से खिलाया आलू का पराठा, लेकिन खुद नहीं चखा
किशोरी की मां ने बताया कि उसकी बेटी ने कल शाम को आलू के पराठे बनाए थे। सभी को बहुत प्यार से खाना खिलाया। लेकिन उसने खुद पराठे नहीं खाए। उस समय तो मां को यह बात सामान्य लगी। लेकिन जब वह पूरा कांड कर गई है तो उन्हें सब समझ में आया। किशोरी ने बॉयफ्रेंड की मदद से नींद की गोलियां मंगाकर आलू पराठा में मिलाई थी। जिससे सभी गहरी नींद में सो गए और वह अपने इरादों में सफल हो गई।

पड़ोसी से चल रहा था अफेयर}
बेटी के घर पर न मिलने के बाद वे पड़ोस में रहने वाले उस लड़के के घर पहुंचे, जिसके साथ लड़की का प्रेम प्रसंग चल रहा था। पता लगा कि प्रेमी मोहन सिंह भी अपने घर से गायब था। युवती की उम्र लगभग सत्रह साल है।

मां ने मोबाइल पर बात करते हुए पकड़ा था
परिजन ने बताया कि छात्रा की मोहर सिंह से एक साल से दोस्ती थी। एक माह पहले मां ने मोहर सिंह के दिए मोबाइल से बेटी को बात करते हुए पकड़ लिया। इस घटना के बाद उसका घर से निकलना बंद करा दिया था।

छह दिन पहले हुई थी सगाई
बेटी के प्रेम प्रसंग के चलते ही उसकी मां ने छह दिन पहले मुरार निवासी एक युवक से उसकी सगाई कर दी थी। लेकिन वह शादी से पहले ही घर से फरार हो गई। फिलहाल पुलिस ने उसकी मां की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम किशोरी की तलाश में लगा दी है। T.I. हरेंद्र शर्मा का कहना है कि युवती के पकड़े जाने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।