
- अभी अभीः चंद्रयान 3 को लेकर झटके वाली खबर! विक्रम और प्रज्ञान ने… - September 22, 2023
- सऊदी अरब ने भारत को दिया झटका, कश्मीर के मुस्लिमों पर विवादित बयान - September 22, 2023
- फिर लीक हुआ सोफिया अंसारी का वो वाला वीडियो,डिलीट होने से पहले देख ले आप भी - September 22, 2023
DC vs PBKS: IPL 2022 के 64वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 से रनों मात दी. ये मुकाबला प्लेऑफ की रेस को देखते हुए दोनों टीमों के लिए बहुत अहम था और दिल्ली ने मौके पर चौका लगा दिया. इस जीत के बाद पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने एक बड़ा बयान दिया है.
मयंक का बड़ा बयान
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में 17 रन की शिकस्त झेलने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने कहा कि उनकी टीम को पांचवें से 10 वें ओवर तक कई विकेट गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा. दिल्ली ने 7 विकेट पर 159 रन बनाने के बाद पंजाब की पारी को नौ विकेट पर 142 रन पर रोक दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम ने पांचवें से 10वें ओवर के बीच 6 विकेट गंवा दिए.
मयंक ने बताया हार का कारण
मैच के बाद मयंक ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘हमने आज अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, टीम ने पांच से 10 ओवर के बीच कई विकेट गंवा दिये और यही हमारी हार का कारण रहा.’ उन्होंने कहा, ‘यह विकेट उतनी खराब नहीं थी और हमें इस लक्ष्य को हासिल करना चाहिए था.’ उन्होंने कहा, ‘हमें अभी एक और मैच खेलना है, हम अच्छा क्रिकेट खेल कर दो अंक हासिल करना चाहेंगे. हमें अपनी रणनीति पर फिर से विचार करने की जरूरत है.’
पंत ने जताई खुशी
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने इस मौके पर लगातार दो मैच जीतने पर खुशी जताई. पंत ने कहा, ‘इस पूरे सत्र के दौरान हम एक मैच जीत रहे थे और एक मैच हार रहे थे. हम इसमें बदलाव करना चाहते थे और ऐसा करने में सफल रहे.’