दिल्ली में 24,000 लोगों का डेथ रजिस्ट्रेशन, डरा रहे आंकडे

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। नॉर्थ, साउथ और ईस्ट एमसीडी ने पिछले साल और इस साल की जो डेथ रजिस्ट्रेशन रिपोर्ट तैयार की है, वह चौंकाने वाली है। पिछले साल की तुलना में इस साल अप्रैल और मई में मरने वालों की संख्या 50 या 100 प्रतिशत अधिक नहीं, बल्कि इससे कहीं ज्यादा है। पिछले साल अप्रैल में तीनों एमसीडी को मिलाकर 4,441 डेथ रजिस्ट्रेशन किए गए थे। इस साल इस पीरियड तक 10,750 मौतों को रजिस्टर किया जा चुका है। पिछले साल मई में 5,475 तो वहीं इस साल 31 मई तक 24,000 लोगों का डेथ रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। यानी पिछले साल की तुलना में इस साल मई में मरने वालों की संख्या 4 गुना से भी ज्यादा है।

कोरोना संक्रमण के चलते डेथ रजिस्ट्रेशन अधिक
नॉर्थ एमसीडी मेयर जय प्रकाश के अनुसार, हर साल डेथ रजिस्ट्रेशन की संख्या में बढ़ोतरी तो होती है, लेकिन इस हिसाब से नहीं। पिछले कुछ सालों के डेथ रजिस्ट्रेशन रिपोर्ट की तुलना करें, तो 4 या 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी नजर आती है। लेकिन, इस साल की रिपोर्ट ने तो दशकों के रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसका मुख्य कारण दिल्ली में तेजी से फैला कोरोना संक्रमण है। दिल्ली में शायद ही कोई ऐसा घर होगा, जो कोरोना संक्रमण से अछूता रह गया हो। इसलिए मरने वालों की संख्या अधिक हुई। पिछले साल अप्रैल में तीनों एमसीडी में 4,441 डेथ रजिस्ट्रेशन हुए थे। इस साल अप्रैल में 10,750 लोगों की डेथ रजिस्ट्रेशन रिपोर्ट तैयार की गई है। यानी पिछले साल की तुलना में इस साल अप्रैल में डेथ रजिस्ट्रेशन 142 प्रतिशत (2.4 गुना) अधिक है। पिछले साल मई में को 5,475 मौतें रजिस्टर हुई थीं। इस साल मई में यह आंकड़ा 24,000 है। यानी पिछले साल की तुलना में डेथ रजिस्ट्रेशन करीब 4 गुना अधिक है।

अभी भी सावधानियां जरूरी
एमसीडी अफसरों के अनुसार, लॉकडाउन के चलते संक्रमण के मामले काफी कम हो गए हैं। पिछले महीने के आखिर में एक दिन में जहां श्मशानों में 700 कोविड डेडबॉडी का अंतिम संस्कार हो रहा था, वहीं अब रोजाना 50 से भी कम डेडबॉडी का अंतिम संस्कार हो रहा है। कम केसेज को देखकर सावधानियां न छोड़ें। सावधानी बरतने से ही संक्रमण से राहत मिल सकती है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जो गाइडलाइंस तय किए गए हैं, उसका कड़ाई से लोगों को पालन करना होगा।

पिछले साल और इस साल अप्रैल -मई में डेथ रजिस्ट्रेशन :

एमसीडी अप्रैल, 2020 मई, 2020 अप्रैल, 2021 मई, 2021
नॉर्थ एमसीडी 2388 2116 5168 9663
साउथ एमसीडी 1383 2512 3351 10,209
ईस्ट एमसीडी 670 847 2231 4128
कुल 4441 5475 10,750 24,000