एक्सीडेंट के बाद भी होश में था दीप सिद्धू, 120 की स्पीड से चल रही थी कार, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया-कैसे हुआ हादसा

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली. पंजाबी गायक और अभिनेता दीप सिद्धू (Punjabi Singer Actor Deep Sidhu) की सड़क दुर्घटना (Road Accident) में हुई मौत के मामले में नया मोड़ आया है. इसमें बताया गया है कि इस मंगलवार को एक्सीडेंट के बाद दीप सिद्धू (Deep Sidhu) को कार से बाहर निकाला गया, उस वक्त वह जिंदा था. पूरी तरह होश में था. हालांकि पहले यह खबर आई थी कि एक्सीडेंट के बाद मौके पर ही दीप सिद्धू का निधन हो गया था.

खबरों के मुताबिक इस दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने यह दावा किया है. मोहम्मद यूसुफ नाम के इस व्यक्ति ने दावा किया कि जिस वक्त दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की कार का एक्सीडेंट हुआ, वह उसके ठीक पीछे था. दीप (Deep Sidhu) की कार एक्सीडेंट होते ही उसने फुर्ती से अपनी गाड़ी किनारे लगाई और मौके पर पहुंचकर उसे बाहर निकाला. दीप के साथ उसकी गर्लफ्रेंड रीना राय भी थी. दोनों को एक तरफ बिठाने के बाद उसने पहले 112 नंबर पर फोन कर के एंबुलेंस बुलाई. इसके बाद रीना ने उसे दीप (Deep Sidhu) के भाई का नंबर दिया, तो उसे भी फोन किया. दीप के भाई ने बताया कि वह दिल्ली से किसी को मौके पर भेज रहे हैं. एक घंटे में वहां पहुंच जाएगा.

‘इंडिया टुडे’ के मुताबिक मोहम्मद यूसुफ ने दावा किया है कि दीप (Deep Sidhu) की कार का एक्सीडेंट होते ही कुछ देर बाद बड़ी संख्या में वहां भीड़ इकट्‌ठी हो गई. हादसे के करीब आधे घंटे बाद वहां एंबुलेंस पहुंची. इसके बाद दीप (Deep Sidhu) और उसकी गर्लफ्रेंड रीना को अस्पताल ले जाया सका. उन्होंने तो यहां तक दावा किया कि एक्सीडेंट के वक्त दीप (Deep Sidhu) की कार लगभग 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. तभी सामने चलते ट्रक में पीछे से जा घुसी. उनकी मानें तो उस वक्त न तो ट्रक ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगाए और न ही दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की कार ने आगे निकलने की कोशिश की थी.