दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नए कप्तान की घोषणा की, अक्षर पटेल आरसीबी के खिलाफ टीम की संभालेंगे कमान

Delhi Capitals announced its new captain, Akshar Patel will take charge of the team against RCB.
Delhi Capitals announced its new captain, Akshar Patel will take charge of the team against RCB.
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। Delhi Capitals Captain Update: ऋषभ पंत के ऊपर एक मैच का प्रतिबंध लगने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया। हेड कोच रिकी पोंटिंग के मुताबिक आरसीबी के खिलाफ अक्षर पटेल डीसी की कमान संभालेंगे। गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ रविवार को होने वाले अहम मैच में नहीं खेलेंगे। उन्हें आईपीएल के मौजूदा सत्र में तीन बार धीमी ओवर गति के कारण एक मैच का निलंबन झेलना पड़ा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात मई को दिल्ली कैपिटल्स की 20 रन की जीत के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैच के आखिरी ओवर में तय समय से 10 मिनट पीछे थी।

बता दें कि आईपीएल से जारी बयान के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर सात मई 2024 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धीमी ओवर गति के कारण आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है और उन्हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है। दिल्ली की टीम को इससे पहले सत्र की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स (31 मार्च) और कोलकाता नाइट राइडर्स (तीन अप्रैल) के खिलाफ धीमी ओवर का दोषी पाया गया था। गौरतलब है कि दिल्ली की टीम तालिका में पांचवें स्थान पर है जबकि आरसीबी सातवें पायदान पर है। दोनों टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में बनी है।

आईपीएल के बयान के मुताबिक न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का मौजूदा सत्र का तीसरा अपराध है, इसलिए ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये के जुर्माना लगाया गया है और एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया। इस मामले में दिल्ली की टीम के अन्य खिलाड़ियों को पर भी इस मामले में जुर्माना लगाया गया है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी अपील में देरी के लिए कई कारणों का हवाला दिया। इस में राजस्थान के बल्लेबाजों के द्वारा लगाए गये 13 छक्के और संजू सैमसन के विवादास्पद तरीके से आउट होने में ‘लगभग पांच-छह मिनट’ का समय लगने का जिक्र था। टीम ने कहा कि इसके बदले में उसे तीन अतिरिक्त मिनट दिये गये तो अपर्याप्त था।