बृजभूषण शरण के गोंडा स्थित आवास पर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम ने 15 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए

Delhi Police team reached Brij Bhushan Sharan's residence in Gonda, recorded statements of more than 15 people
Delhi Police team reached Brij Bhushan Sharan's residence in Gonda, recorded statements of more than 15 people
इस खबर को शेयर करें

Brij Bhushan Saran Singh: दिल्ली पुलिस की टीम सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के गोंडा स्थित आवास पर पहुंची. पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के यहां काम करने वाले लोगों के बयान दर्ज किए हैं. ड्राइवर, नौकर और घर पर काम करने वाले करीब 15 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. बयान दर्ज करने के बाद सोमवार देर रात 11:30 बजे पुलिस टीम गोंडा से दिल्ली के लिए रवाना हुई.

वहीं, बृजभूषण शरण के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवान पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने रेलवे की नौकरी फिर से ज्वाइन कर ली. उन्होंने कहा कि नौकरी के साथ साथ उनका आंदोलन भी जारी रहेगा. उन्होंने आंदोलन वापस लेने की खबरों को गलत बताया. पहलवानों ने कहा कि वो अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए नौकरी पर लौटे हैं, लेकिन इंसाफ के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी.

बता दें कि विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के नेतृत्व में तमाम पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. साक्षी मलिक, विनेश फोगट और बजरंग पूनिया सहित शीर्ष पहलवान बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर 23 अप्रैल से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

पहलवानों ने गृह मंत्री से की थी मुलाकात

विरोध प्रदर्शन के बीच साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने तीन जून की रात गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उसके बाद से मीडिया में उनके आंदोलन से नाम वापस लेने की अटकलें लगाई जा रही थी. साक्षी ने इस मुलाकात की पुष्टि की और कहा कि यह औपचारिक मुलाकात थी और इसमें कोई समाधान नहीं निकला है.

उन्होंने गृहमंत्री से मुलाकात को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा , हमारी सामान्य बातचीत हुई और कोई अंतिम समाधान नहीं निकला. हमारी मांग आखिर तक यही रहेगी कि आरोपी पर गंभीर आरोप लगे हैं और उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए.