मुजफ्फरनगर में जहर देकर मारने के मामले में सुसरालियों पर कार्रवाई की मांग

Demand for action against in-laws for killing by poisoning in Muzaffarnagar
Demand for action against in-laws for killing by poisoning in Muzaffarnagar
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर : भोपा थाना क्षेत्र के गांव छछरौली में विवाहिता को जहर देकर मारने के आरोपित ससुरालियों और महिला के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज न होने पर मंगलवार को मायका पक्ष ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि थाना पुलिस आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई न कर उन्हें संरक्षण दे रही है।

उन्होंने एसएसपी विनीत जायसवाल से मिलकर आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की। एसएसपी ने पीड़ितों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। शहर के एटूजेड कालोनी निवासी सुमनलाल पुत्र निरंजन सिंह के साथ दर्जनों महिला-पुरुष एसएसपी कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि भोपा थाना पुलिस आरोपितों के खिलाफ तहरीर देने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। न ही उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। सुमनलाल ने बताया कि भोपा थाना क्षेत्र के गांव छछरौली में रह रही उनकी बहन अनीता ने फोन कर सूचना थी कि ससुराल पक्ष के लोग व बेटा उन्हें परेशान करता है। अनीता ने फोन पर बताया था कि ससुराल पक्ष के लोग उसपर जबरन जमीन नाम करने का दबाव बना रहे हैं। अनीता पर आरोप लगाया जा रहा था कि वह जमीन अपने भाई के नाम करना चाहती है। इसी कारण अनीता को जहर देकर मार दिया गया। एसएसपी को अनीता के स्वजन ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उन्होंने भोपा पुलिस को अनीता की हत्या की नामजद तहरीर दी। बावजूद इसके उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है। उन्होंने एसएसपी से रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार की। एसएसपी विनीत जायसवाल ने अनिता के स्वजन को आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ही पुलिस आफिस से धरना समाप्त हुआ।