मुजफ्फरनगर में राज मिस्त्री के हत्यारोपितों की गिरफ्तारी को प्रदर्शन

Demonstration for the arrest of the killers of the masons in Muzaffarnagar
Demonstration for the arrest of the killers of the masons in Muzaffarnagar
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के मोरना निवासी राज मिस्त्री रणजीत सिंह की हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। आजाद समाज पार्टी नेता उपकार बावरा के नेतृत्व में एसएसपी कार्यालय पहुंचे लोगों ने कहा कि 14 जून को राज मिस्त्री रणजीत सिंह अपने चिनाई तथा मजदूरी के बकाया रुपये लेने के लिए मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव इलाहबास सतपाल शर्मा पुत्र बेनीराम शर्मा के घर गया था। आरोप है कि सतपाल शर्मा ने रुपये न देकर रणजीत सिंह की हत्या कर दी तथा उसका शव मोरना में फेंक कर चले गए। इस मामले में पुलिस ने सतपाल शर्मा तथा उसके पुत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन आज तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई।

आजाद समाज पार्टी नेता उपकार बावरा ने आरोप लगाया कि पुलिस हत्यारोपितों के साथ मिली हुई है। नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मुख्य आरोपित सतपाल शर्मा को थाने पर बैठाया गया है, जहां उसकी आवभगत चल रही है, लेकिन उसको गिरफ्तार नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि पूछताछ के लिए किसी को भी 24घंटे से अधिक समय तक बैठाना गैर कानूनी है। लेकिन पुलिस आरोपित का चालान नहीं कर रही। चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने इस मामले में हत्यारोपितों की गिरफ्तारी शीघ्र नहीं कि तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल रहा। यह एक गंभीर विषय है। कहा कि मृतक की विधवा तथा छोटे-छोटे बच्चे इंसाफ चाहते हैं। विनोद कुमार, जगदीश पाल, कपिल मलीरा, कृष्णपाल, अंकित, दिनेश कुमार आद शामिल रहे।