बिहार में जानलेवा हो रहा बिहार में डेंगू, नए मरीजों की संख्या रिकॉर्ड तोड

Dengue is becoming fatal in Bihar, number of new patients breaks record
Dengue is becoming fatal in Bihar, number of new patients breaks record
इस खबर को शेयर करें

पटनाः बिहार में डेंगू की स्थिति भयावह होती जा रही है और डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कुल 333 नए मामले सामने आए हैं, जो इस वर्ष में 1 दिन में सर्वाधिक हैं. इसमें अकेले पटना में ही 91 नए मामले मिले हैं. पटना में अब डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 916 हो गई है.

बिहार में डेंगू से लोग बेहालः इस वर्ष अब तक डेंगू के 3099 मामले सामने आए हैं, जिसमें अकेले सितंबर महीने में ही डेंगू के मामलों की संख्या 2824 रही है. वही डेंगू का असर भागलपुर में भी बना हुआ है. इसके साथ ही सिवान, जमुई औरंगाबाद, सारण, मुंगेर जैसे प्रदेश के सभी जिलों में भी डेंगू के मामले देखने को मिल रहे हैं. प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में एडमिट डेंगू मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 53 मरीज एडमिट हुए हैं.

लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपीलः प्रदेश के 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में डेंगू के कुल 274 एडमिट मरीजों का इलाज चल रहा है. इसमें अकेले भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 115 मरीज एडमिट हैं. वहीं पटना के चारों मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कुल 62 मरीजों का इलाज चल रहा है. पीएमसीएच में 16, आईजीआईएमएस में 16, एम्स में 20, और एनएमसीएच में 10 मरीज एडमिट हैं. डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए चिकित्सक लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं.

डेंगू के मरीज प्रचुर मात्रा में पिएं पानीः वहीं स्वास्थ्य विभाग और नगर विकास विभाग संयुक्त रूप से डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव पर विशेष बल दे रहा है. पटना में बढ़ते डेंगू के मामले को देखते हुए वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर मनोज कुमार सिन्हा ने लोगों से अपील की है कि डेंगू से बचने के लिए अपने घर के आस-पास कहीं भी पानी का जमाव नहीं होने दें. डेंगू में शरीर में पानी की कमी हो जाती है इसलिए शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए प्रचुर मात्रा में पानी पिए और इलेक्ट्रोलाइट का सेवन करें. घर से बाहर निकले तो फुल स्लीव का कपड़ा पहन कर निकले और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें.

ब्लड बैंकों में पर्याप्त मात्रा में प्लेटलेट्स: इसके साथ ही डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी ब्लड बैंकों में पर्याप्त मात्रा में प्लेटलेट्स रिजर्व रखने का भी निर्देश दिया है. डेंगू के मामले बढ़ने पर राजधानी पटना में राज्य डेंगू नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जो 24 घंटे मरीजों की सहायता के लिए उपलब्ध है. डेंगू कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 0612-2951964 स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किया गया है. यहां एक कॉल पर लोग अस्पतालों में उपलब्ध बेड से लेकर ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.