मुजफ्फरनगर में हाईस्कूल में देवांश, इंटर में अजय ने किया जिला टाप, जानें कितने मिले मार्क्स

Devansh in high school in Muzaffarnagar, Ajay did district top in Inter, know how many marks he got
Devansh in high school in Muzaffarnagar, Ajay did district top in Inter, know how many marks he got
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। यूपी बोर्ड हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले के छात्र-छात्राओं ने परिश्रम से सफलता का परचम लहरा दिया। हाईस्कूल में 600 में से 554 यानी 92.33 फीसद अंक प्राप्त कर सीसीएसजे इंटर कालेज मीरापुर तिसंग के छात्र देवांश कुमार व इंटरमीडिएट में एसएस निकेतन इंटर कालेज खतौली के छात्र अजय कुमार शर्मा ने 90.20 फीसद अंक प्राप्त कर जिला टाप किया।

हाईस्कूल में भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा प्रिया बंधानी ने 92.17 फीसद अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा एवं अग्रोहा इंटर कालेज मुजफ्फरनगर की छात्रा श्रेया ने 9.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज नई मंडी की छात्रा अविका चौधरी ने 90.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में चौथा स्थान प्राप्त किया। सीसीएसजे इंटर कालेज मीरापुर तिसंग की छात्रा वंशिका चौधरी ने 90.50 प्रतिशत अंक हासिल किये। वंशिका का जिले में पांचवा स्थान रहा। जबकि एमडीएस विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र अंश जैन ने 600 में से 542 अंक यानी 90.23 प्रतिशत अंका प्राप्त कर छठा स्थान हासिल किया। नवाब अजमत अली गर्ल्स इंटर कालेज मुजफ्फरनगर की छात्रा फलक नाज ने 90.17 फीसद अंक प्राप्त कर जिले में 7वां एवं भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा वंशिका गुप्ता ने 541 अंक प्राप्त कर जनपद में 8वां स्थान प्राप्त किया। जेएलएनएस रवापुरी सठेड़ी के हाईस्कूल के छात्र आशीष ने तथा स्वामी कल्याण देव इंटर कालेज काकड़ा की छात्रा स्नेहा शर्मा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में संयुक्त रूप से 9वां स्थान और नवाब अजमत अली खां इंटर कालेज की छात्रा हादिया नाज ने 89.39 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद में 10वां स्थान प्राप्त किया।

इंटर में छात्र-छात्राओं की मेहनत रंग लाई, मना रहे जश्न

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम के तहत भले जी जिले के किसी छात्र या छात्रा ने प्रदेश स्तरीय टाप-10 सूची में अपना स्थान सुनिश्चित नहीं कराया। लेकिन जिला स्तर पर एसएस निकेतन इंटर कालेज खतौली के छात्र ने 90.20 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। डीएम गर्ल्स इंटर कालेज खतौली की छात्रा शैली ने 88.40 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा तथा डीएवी इंटर कालेज मुजफ्फरनगर के छात्र रमन कुमार ने 87.60 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थाना प्राप्त किया। डीआइओएस गजेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले मेरिट सूची में एमएस इंटर कालेज मोरना के छात्र आदित्या कसाना 86.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि बीएस विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा वेशाली ने भी 86.80 प्रतिशत अंक हासिल किये। जबकि डीएवी इंटर कालेज के गोल्डी ने 86.20, राजवंश विद्या मंदिर इंटर कालेज मंसूरपुर के गौरव कुमार ने 85.80 तथा नवाब अजम अली खां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कालेज मुजफ्फरनगर की छात्रा ईरम ने इंटर में 85.40 प्रतिशत अंक हासिल कर टाप-10 में अपना स्थान सुनिश्चित किया। उन्होंने बताया कि जिले में प्राणनाथ इंटर कालेज रतनपुरी की छात्रा सृष्टि सोम ने 85.40, एलएसएलएस डी इंटर कालेज पुरकाजी के छात्र आदितया बागियान ने इंटर में 85.20 एवं नवाब अजमत अली खां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कालेज की छात्रा इंशा परवीन ने 85.20 प्रतिशत अंक हासिल किये। इनके अलावा एलजेपीएसवीएम गर्ल्स इंटर कालेज जानसठ के कार्तिक गुप्ता, सीतासरन इंटर कालेज खतौली के छात्र वैभव ने 85 तथा वी कन्या इंटर कालेज सौरों की छात्रा रूमा ने 84.80 फीसद एवं रामप्यारी बेगराज इंटर कालेज गांधी कालोनी के तुषार गोयल ने 84.80 व एलजेपीएसवीएम इंटर कालेज जानसठ रोड के छात्र सत्यम कुमार ने 84.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की टाप-10 सूची में स्थाना सुनिश्चित किया।

परिश्रम से जिले के छात्र-छात्राओं ने लहराया सफलता का परचम

यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में जिले के छात्र-छात्राओं ने परिश्रम से सफलता का परचम लहरा दिया। हाईस्कूल में 600 में से 554 यानी 92.33 फीसद अंक प्राप्त कर सीसीएसजे इंटर कालेज मीरापुर तिसंग के छात्र देवांश कुमार ने जिला टाप किया। जबकि भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा प्रिया बंधानी ने 92.17 फीसद अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा एवं अग्रोहा इंटर कालेज मुजफ्फरनगर की छात्रा श्रेया ने 91.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज नई मंडी की छात्रा अविका चौधरी ने 90.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में चौथा स्थान प्राप्त किया। सीसीएसजे इंटर कालेज मीरापुर तिसंग की छात्रा वंशिका चौधरी ने 90.50 प्रतिशत अंक हासिल किये। वंशिका का जिले में पांचवा स्थान रहा। जबकि एमडीएस विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र अंश जैन ने 600 में से 542 अंक यानी 90.23 प्रतिशत अंका प्राप्त कर छठा स्थान हासिल किया। नवाब अजमत अली गर्ल्स इंटर कालेज मुजफ्फरनगर की छात्रा फलक नाज ने 90.17 फीसद अंक प्राप्त कर जिले में 7वां एवं भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा वंशिका गुप्ता ने 541 अंक प्राप्त कर जनपद में 8वां स्थान प्राप्त किया। जेएलएनएस रवापुरी सठेड़ी के हाईस्कूल के छात्र आशीष ने तथा स्वामी कल्याण देव इंटर कालेज काकड़ा की छात्रा स्नेहा शर्मा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में संयुक्त रूप से 9वां स्थान और नवाब अजमत अली खां इंटर कालेज की छात्रा हादिया नाज ने 89.39 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद में 10वां स्थान प्राप्त किया।

लड़कियों ने जिले के लड़काें को पछाड़ा

हाईस्कूल परीक्षा परिणाम के मामले में एक बार फिर जिले की लड़कियों ने लड़को को पछाड़कर बाजी मार ली।जिले की छात्राओं 12352 छात्राओं ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में सफलता पाई। डीआइओएस गजेन्द्र सिंह के मुताबिक इस बार जिले 29497 छात्र और छात्राओं ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा का फार्म भरा था। जिनमें 16130 छात्र तथा 13367 छात्राएं शामिल थी। जबकि 27918 छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रतिभाग किया। जिनमें लड़कियों की संख्या 12835 एवं लड़कों की संख्या 15083 रही। उन्होंने बताया कि इस बार हाईस्कूल की परीक्षा देने वाले 27918 छात्र-छात्राओं में से 25121 ने परीक्षा उत्तीर्ण की। जिनमें 12769 लड़के एवं 12352 लड़कियां शामिल हैं। इस तरह उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का प्रतिशत 89.98 रहा। परीक्षा देने वाली 96.2 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता हासिल करते हुए 10वीं कक्षा पास की।