- हिमेश रेशमिया पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता विपिन रेशमिया का 87 की उम्र में निधन - September 19, 2024
- पितर नाराज हैं या प्रसन्न, कंगाल करेंगे या मालामाल; कौए से जुड़ी ये घटनाएं देती हैं खास संकेत - September 19, 2024
- जदयू की पूर्व MLC मनोरमा देवी का नक्सलियों से कनेक्शन! सुबह 4 बजे NIA ने की छापेमारी - September 19, 2024
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। धर्मेंद्र ने फिल्म ‘दिल भी तुम्हारा हम भी तुम्हारे’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था और इसके बाद वह कई हिट फिल्मों में नजर आए थे। धर्मेंद्र को उनकी फिल्मों से इतर बॉलीवुड एक्ट्रेस से फ्लर्ट करने के लिए भी खूब जाना जाता था। लेकिन एक्ट्रेस जया प्रदा संग रोमांटिक सीन फिल्माने में ही-मैन के पसीने छूट जाते थे। इस बात का खुलासा खुद जया प्रदा ने ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर किया था।
दरअसल, एक्ट्रेस जया प्रदा को स्क्रीन पर धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, जितेंद्र, अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा की तस्वीरें दिखाई गईं और उनसे पूछा गया कि इनमें से रोमांटिक सीन में सबसे ज्यादा किसके पसीने छूट जाते थे। इस बात का जवाब देते हुए जया प्रदा ने धर्मेंद्र का नाम लिया। उन्होंने कहा, “हीरो से ज्यादा मुझे उनमें दोस्त नजर आता था।”
धर्मेंद्र के बारे में बात करते हुए जया प्रदा ने आगे कहा, “लेकिन ये जो रिहर्सल में करते हैं वो उनसे टेक में नहीं होता था, क्योंकि टेक में कुछ और ही करते थे।” इसके अलावा जया प्रदा से पूछा गया कि इन छह सितारों में से सबसे ज्यादा कंजूस कौन था? इसके जवाब में उन्होंने कहा ‘खामोश।’ इससे इतर जया प्रदा ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में बताया था कि उन्हें धर्मेंद्र से डर लगता था।
जया प्रदा ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, “धर्म जी को देखकर मुझे डर लगता था। लेकिन उनके साथ काम करने में मजा आता था। वह बहुत अच्छे हैं। वह लोगों के साथ दोस्ताना व्यवहार बनाने की कोशिश करते हैं और उनके साथ काफी सहज भी महसूस होता था। वह कोशिश करते थे कि गाना ठीक हो, लोगों को छूट मिले।”
धर्मेंद्र के फ्लर्ट के बारे में बात करते हुए जया प्रदा ने आगे कहा, “लेकिन उनका कभी-कभी मन करता था तो वह हेल्दी फ्लर्ट भी करते थे।” बता दें कि जया प्रदा के अलावा एक्ट्रेस वहीदा रहमान को भी शो पर कुछ बॉलीवुड कलाकारों की तस्वीरें दिखाई गई थीं, साथ ही उनसे पूछा गया था कि इनमें सबसे ज्यादा फ्लर्ट कौन करता था, जिसपर उन्होंने धर्मेंद्र का नाम लिया था।