क्या छोटी ड्रेस में कटरीना को देख भड़क गए थे Salman Khan, जड़ दिया था तमाचा?

Did Salman Khan get angry after seeing Katrina in short dress, slapped her?
Did Salman Khan get angry after seeing Katrina in short dress, slapped her?
इस खबर को शेयर करें

Salman Khan Angry: सलमान खान (Salman Khan) का नाम अपने दौर की कई चर्चित एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है. इनमें ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से लेकर कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) तक का नाम शामिल है. हालांकि, किसी भी एक्ट्रेस के साथ सलमान का रिश्ता लंबा नहीं टिका था. आज हम आपको सलमान खान और कैटरीना कैफ से जुड़ा एक किस्सा सुनाने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान एक बार कैटरीना कैफ से बेहद नाराज हो गए थे. इसकी वजह कुछ और नहीं बाकि कैटरीना कैफ द्वारा पहनी गई छोटी ड्रेस थी. क्या था पूरा मामला आइए जानते हैं.

सलमान खान को पसंद नहीं है एक्ट्रेस के रिवीलिंग कपड़े पहनना

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान को यह पसंद नहीं है कि उनकी एक्ट्रेस रिवीलिंग ड्रेस पहनें. एक फिल्म मैगजीन के हवाले से छपी खबर के अनुसार, साल 2012 में जब सलमान खान ‘एक था टाइगर’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब कैटरीना ने एक बेहद छोटी और रिवीलिंग ड्रेस पहनी थी. कैटरीना को ऐसे छोटे कपड़ों में देखकर सलमान खान का पारा चढ़ गया था और उन्होंने ना सिर्फ एक्ट्रेस को डांट लगाई बल्कि उनपर हाथ भी उठा दिया था. मैगजीन ने ये भी दावा किया था कि जब कैटरीना ने सलमान को बताया कि उन्होंने डायरेक्टर की डिमांड पर छोटे कपड़े पहने थे तो एक्टर ने डायरेक्टर को भी देख लेने की धमकी दे डाली थी.

बाद में फेक निकली थी ये खबर

सलमान और कैटरीना के बीच कपड़ों को लेकर हुई इस नोक-झोंक से जुड़ी खबर पूरी फिल्म इंडस्ट्री में फैल गई थी. हालांकि, बाद में पता चला कि यह एक फेक रिपोर्ट थी जिसमें कोई वास्तविकता नहीं थीं. बहरहाल, कहते हैं कि सलमान खान वैसे भी कई मौकों पर कैटरीना को ड्रेस ठीक करने की नसीहत देते रहते थे.