छत पर रखी पानी की टंकी में जमा हो गई है गंदगी, तो बस करें ये काम; चकाचक चमकने लगेगी

Dirt has accumulated in the water tank kept on the roof, so just do this work; the glitter will shine
Dirt has accumulated in the water tank kept on the roof, so just do this work; the glitter will shine
इस खबर को शेयर करें

How to clean water tank: आजकल ज्यादातर घरों में पानी के टैंक का इस्तेमाल किया जाता है. पानी के बड़े-बड़े टैंकों को घर की छत पर रख कर पंप द्वारा पानी स्टोर किया जाता है. इसी पानी से लोग दिनभर के रोजमर्रा के काम करते हैं. लेकिन पानी के टैंक को रोजाना साफ करना मुश्किल है, ऐसे में कई दिनों तक इसकी सफाई नहीं हो पाती. इससे टैंक में गंदगी जमा हो जाती है. अगर आप पानी के टैंक को साफ करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. आज हम आपको पानी के टैंक को साफ करने के कुछ घरेलू टिप्स बताने जा रहे हैं.

फिटकरी का कर सकते हैं इस्तेमाल
घर में लगी पानी को टंकी को साफ करने के लिए हम फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं. फिटकरी किसी भी चीज को साफ करने के लिए बेहतरीन विकल्प है. दरअसल, फिटकरी की वजह से पानी की टंकी में जमा गंदगी नीचे बैठ जाती है. इससे टैंक को साफ करने में आसानी होती है.

ऐसे करना होगा साफ
इसके लिए आपको फिटकरी और पानी को मिलाकर एक घोल तैयार करना होगा. अब इस घोल को टैंक में मिला दें.अब इसे ऐसे ही टैंक में कुछ देर के लिए छोड़ दें. थोड़ी देर में टैंक में जमा गंदगी नीचे सतह पर बैठ जाएगी. इसके बाद किसी स्क्रब की मदद से टंकी को अंदर से साफ कर लें. आप किसी कपड़े पर डिटर्जेंट लगा कर भी इसे साफ कर सकते हैं.

बिना केमिकल के भी हो सकती है सफाई
कई लोग चाहते हैं कि टैंक को साफ करने के लिए किसी केमिकल का इस्तेमाल न किया जाए. तो इसके लिए आपको किसी छोटे बच्चे की मदद लेनी होगी. क्योंकि टंकी का मुंह छोटा होता है उसमें कोई बड़ा आदमी नहीं जा सकता है. ऐसे में किसी बच्चे को उसके भीतर भेजें और किसी ब्रश या स्क्रब की मदद से टंकी की सतह को साफ करें. इसके लिए आप डिटर्जेंट या बर्तन धोने वाले साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं.