
Latest posts by Sapna Rani (see all)
- शाम ढलते ही महिलाओं पर एयर गन से निशाना? पॉश सोसायटी में फैली दहशत - November 29, 2023
- ऋषिकेश AIIMS में भर्ती करवाए गए सुरंग से निकाले श्रमिक, सेहत पर रखी जाएगी निगरानी - November 29, 2023
- मामा ने भांजे की शादी में दिया 21 लाख कैश, 28 तोला सोना, प्लाट, महंगी कार का मायरा - November 29, 2023
देहरादून। यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक और नकल करवाने के मामले में एसटीएफ ने उत्तरकाशी जिले के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत को गिरफ्तार किया है। भाजपा नेता हाकम सिंह को शनिवार रात को एसटीएफ ने हिमाचल बोर्डर पर पकड़ा था, जहां से देहरादून लाया गया।
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि करीब 50 छात्र चिह्नित हुए हैं, जिन्हें पेपर बेचा गया। यूपी के कई भर्ती माफिया शामिल हैं। हाकम सिंह ने कई नेताओं के नाम बताए हैं। शनिवार को गिरफ्तार हुए शिक्षक तनु शर्मा के जरिये परीक्षार्थियों से हाकम सिंह डील करता था। उधर, आरोपी हाकम सिंह ने कहा कि राजनीतिक दबाव में उसे फंसाया जा रहा है। जांच में सब साफ होगा।