​Diwali kab hai 2024: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, कब है दिवाली, एक मिनट में दूर करें कन्फ्यूजन, देखें शुभ मुहूर्त

​Diwali kab hai 2024: 31 October or 1 November, when is Diwali, clear the confusion in a minute, see the auspicious time
​Diwali kab hai 2024: 31 October or 1 November, when is Diwali, clear the confusion in a minute, see the auspicious time
इस खबर को शेयर करें

Diwali kab hai 2024: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लोगों में दीपावली को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन इस बार कई त्योहारों को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति बनी थी और ऐसा ही दीवाली पर हो रहा है। हर साल कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को दिवाली मनाई जाती है लेकिन सही तारीख का पता नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है।

बताया जा रहा है कि अमावस्या तिथि दो दिन होने से त्यौहार की तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं है। अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को बताई जा रही है ऐसे में दो दिन दिवाली की तारीख को लेकर कंफ्यूजन है।

दो दिन अमावस्या
इस बार अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर दोपहर 3 बजे से 1 नवंबर की शाम 6 बजे तक रहेगी। ऐसे में ज्योतिष के जानकारों के मुतााबिक दीपदान प्रदोष के बाद किया जाता है। ऐसे में दीपदान करने के लिए 31 अक्टूबर का समय सही है और हालांकि लक्ष्मी पूजन 1 नवंबर को किया जा सकता है।

धनतेरस
दिवाली की शुरूआत धनतेरस से होती है और इसे धनत्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है। धनतेरस 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा।

छोटी दिवाली
धनतेरस के बाद छोटी दिवाली, जिसे नरक चतुर्दशी कहा जाता है। छोटी दिवाली 30 अक्टूबर को मनाई जाएगी।