पहचान छुपाकर हॉस्टिपल की लाइन में लगे थे DM साहब, फिर कुछ ऐसा किया कि पूरा माहौल ही बदल गया

DM sahab was standing in the queue of the hospital hiding his identity, then he did something that changed the whole atmosphere
इस खबर को शेयर करें

देहरादून में पोस्टेड डीएम सविन बंसल सोशल मीडिया पर अपने अच्छे कामों की वजह से काफी चर्चा में रहते है। पिछले दिनों शराब के ठेके पर उनकी कार्रवाई का एक वीडियो भी इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल रहा था। इस बार की वायरल क्लिप ऋषिकेश में स्थित एक सरकारी अस्पताल की है, जहां डीएम साहब मास्क पहन लाइन में लगाकर पर्ची कटा रहे होते है।

प्राइवेट गाड़ी से अस्पताल का दौरा करने पहुंचे डीएम सविन बंसल ने अस्पताल की हालत देखते हुए वहां के मुख्य लोगों पर जांच के आदेश देते हुए कठोर कार्रवाई की है। उनके इस कदम की लोग कमेंट सेक्शन में जमकर तारीफ कर रहे हैं।

वीडियो में मास्क लगाए एक शख्स को सरकारी अस्पताल पर्चा काउंटर पर स्लिप लेते देखा जा सकता है। वह भीड़ में किसी आम इंसान की तरह ही खड़े है। अस्पताल की हालत देखकर उन्हें अंदाजा लग जाता है कि वहां मरीजों के साथ क्या व्यवहार हो रहा होगा! ऐसे में वह तुरंत चीफ सुपरिटेंडेंट (प्रमुख अधीक्षक) पर कठोर कार्रवाई का आदेश जारी कर देते है।

अस्पताल में जमीन में लेटे मरीज, खराब सफाई व्यवस्था और प्रमुख अधीक्षक की अनुपस्थिति देख डीएम काफी नाराज होते है। सरकारी अस्पताल पर कार्रवाई के साथ-साथ वह प्रमुख अधीक्षक का वेतन रोकने का आदेश दे देते है। साथ ही, अटेंडेंस रजिस्टर को भी अपने कब्जे में ले लेते हैं।

सरकारी अस्पताल पहुंचे डीएम साहूब…
​@thehill_news नाम के X हैंडल ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- चेहरे पर मास्क लगाकर सरकारी अस्पताल ऋषिकेश में पर्ची कटा रहा यह शख्स जिलाधिकारी सवीन बंसल है। प्राइवेट वाहन में पहुंचे।

मौके पर प्रमुख अधीक्षक नहीं था (वेतन रोका)। मरीज जमीन पर लेटे थे। सफाई व्यवस्था बेहद खराब। डीएम ने उपस्थिति रजिस्टर कब्जे में लिया। सख्त कार्रवाई के आदेश।

​​अब तक इस पोस्ट को 2 लाख 30 हजार से ज्यादा व्यूज और साढ़े 4 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके है। वहीं पचासों यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है।

कमेंट सेक्शन में डीएम के औचक निरीक्षण पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- अगर हर अधिकारी ऐसा करने लगे तो सभी जगह व्यवस्था सुधर जाये। भेष बदल कर हर ईमानदार अधिकारी को ऐसे ही छानबीन करना चाहिए।अगर ऐसे होते रहे तो भ्रष्टाचार काफी हद तक मिट जाएगा | ऐसे अधिकारी को सलूट करना चाहिए।

दूसरे ने कहा कि शानदार कदम! हर जिलाधिकारी को हर विभाग का surprise visit करना चाहिए और अनियमितताओं के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए! ज्यादातर यूजर्स कमेंट सेक्शन में डीएम की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।