Hotel Room Tips: टूरिज्म सेक्टर में आ रहे बूम की वजह से लोगों का घूमना-फिरना काफी बढ़ गया है. कहीं बाहर जाने पर लोग एडवांस में होटल की बुकिंग करवा लेते हैं, जिससे उन्हें बाद में परेशान न होना पड़े. होटलों में भी बजट से लग्जरी कैटिगरी तक मिलती हैं, जिन्हें आप अपनी जेब की हैसियत के अनुसार बुक करवा सकते हैं. हालांकि कई बार लोगों के लिए होटलों (Hotel Safety Tips) में जाना बुरे सपने की तरह बन जाता है और उन्हें बाद में पछताना पड़ जाता है. आज हम आपको कई जरूरी टिप्स बताते हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप होटल में सुरक्षित रह सकते हैं.
खुफिया कैमरों की जरूर करें जांच
होटल (Hotel Safety Tips) में सबसे ज्यादा खतरा निजी पलों की रिकॉर्डिंग से जुड़ा होता है. इसके लिए आप कमरे में घुसते ही सबसे पहले बारीकी के साथ उसके बल्ब, घड़ी, टीवी, रिमोट कंट्रोल, पंखा, बाथरूम समेत सभी चीजों को चेक करें. कमरे में कोई छिपा हुआ कैमरा तो नहीं है, इसे जांचने के लिए आप कमरे में अंधेरा करके अपने मोबाइल फोन की लाइट जलाएं. अगर कहीं से आपको नीले रंग की रोशनी आती दिखाई दे तो आप समझ जाएं कि वहां पर कोई खुफिया कैमरा छिपा है.
रूम के बाथरूम चेक करना न भूलें
कमरे में घुसने के बाद आप दूसरा काम बाथरूम की चेकिंग का करें. कई बार होटल (Hotel Booking Tips) का हाउसकीपिंग स्टाफ कमरों के बाथरूम और टॉयलेट को सही ढंग से साफ नहीं करते, जिससे आपको परेशानी हो सकती है. इससे आपको कई तरह की बीमारियां भी हो सकती हैं. बाथरूम की सफाई को चेक करने के लिए आप उसके फर्श पर एक मग गरम पानी के छींटे मारें. अगर छींटे मारने का कोई रिएक्शन नहीं होता तो इसका मतलब फर्श साफ है और अगर गरम पानी डालने से गंदगी दूर होती है तो इसका मतलब उसे सही ढंग से साफ नहीं किया गया है.
चादर-गद्दे और तकिये की सफाई जांचें
आप अपने कमरे में बेड पर बिछे गद्दे की की चादर, ओढ़ने वाले कंबल और तकिये कवर की जांच करें. होटल में रोजाना पर्यटकों की आवाजाही के चलते कई बार सफाईकर्मी कमरों के चादर-कंबल को साफ करने में लापरवाही कर जाते हैं. अगर आपको ये चीजें गंदी दिखाई दें तो होटल स्टाफ से तुरंत उन्हें बदलने के लिए कहें और सफाई से कोई कॉम्प्रोमाइज न करें. ऐसा करना आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है.
टीवी और एसी के रिमोट को करें चेक
होटल के कमरों में एसी और टीवी का मौजूद रहना आजकल सामान्य बात है. कमरों में आने वाले सैकड़ों टूरिस्ट उनका इस्तेमाल करते हैं. इसके चलते उनके रिमोट कंट्रोल पर कई प्रकार के जर्म और बैक्टीरिया छिपे होते हैं, जो आपको बीमार बना सकते हैं. अगर आप कमरे का टीवी-एसी चलाना चाहते हैं तो यूज करने से पहले उनके रिमोट कंट्रोल पर हल्का सैनिटाइजर छिड़क लें. साथ ही अपने हाथों पर भी सैनिटाइजर छिड़क कर साफ कर लें.
गिलास-मग की सफाई जरूर देखें
होटलों (Hotel Booking Tips) में गेस्ट को पानी पीने के लिए स्टील का मग या गिलास दिए जाते हैं. आप उन्हें यूज करने से पहले दोनों की सफाई की जांच जरूर कर लें. अगर आपको किसी बर्तन पर कोई निशान या दाग दिख रहा है तो आप होटल स्टाफ से कहकर तुरंत उसे बदलवा लें. अगर गिलास-मग साफ दिख भी रहे हों, तब भी यूज करने से पहले उन्हें धो जरूर लें. ऐसा करने से किसी अनजान बीमारी का शिकार करने से काफी हद तक बच जाएंगे.