क्या आप भी लैपटॉप पर देखते हैं गंदी फिल्में? अकेले में भी रखी जा रही नजर, हर बात जान जाएगा हैकर!

Do you also watch dirty movies on laptop? An eye is being kept even in private, the hacker will know everything!
Do you also watch dirty movies on laptop? An eye is being kept even in private, the hacker will know everything!
इस खबर को शेयर करें

आज के समय में तकनीक ने काफी तरक्की कर ली है. पहले जिन कामों के लिए दुकान या बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे, आज वो सारे काम चुटकी में घर बैठे हो जाते हैं. पहले कोई सामान खरीदना होता था तो लोग दुकान के चक्कर लगाते थे. कभी किसी को पैसे भेजने हो तो बैंक की लाइन लगानी पड़ती थी. लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं होता. सारे के सारे काम ऑनलाइन बड़ी आसानी से हो जाते हैं. लेकिंन तकनीक जितनी तरक्की करता है उससे खतरे के चान्सेस उतने ही बढ़ जाते हैं.

आज के समय में ज्यादातर लोगों के पास स्मार्टफोन और लैपटॉप है. इसकी वजह से दुनिया हमारी मुट्ठी में महसूस होती है. लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो इनके जरिये गंदी फिल्में भी देखते हैं. अगर आपके पास लैपटॉप है और आपने विंडोज इनस्टॉल करवा रखा है तो आपको इसपर गंदी फिल्में बिलकुल नहीं देखनी चाहिए. जी हां, ऐसा करना आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है. आखिर क्यों? आज हम आपको इसी का जवाब देने जा रहे हैं.

एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी
साइबर एक्सपर्ट्स ने लोगों को, खासकर लैपटॉप इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए चेतावनी जारी की है. उन्होंने बताया कि अगर आप लैपटॉप पर गन्दी फिल्में देखते हैं. तो तत्काल ऐसा करना बंद कर दें. खासकर तब जब आपके लैपटॉप पर विंडोज इनस्टॉल है. दरअसल, इसके कारण आप आसानी से हैकर्स बन सकते हैं. आपको ऐसा लगता होगा कि आपने कमरा बंद कर लिया या फिर इन्कॉग्निटो मोड हैं. लेकिन सच तो ये है कि इसकी बावजूद हैकर्स आपकी हर गतिविधि पर नजर रखनी पड़ेगी.

विंडोज 10 और 11 को सबसे ज्यादा खतरा
साइबर सिक्युरिटी एक्सपर्ट्स ने आगे कहा कि जब कभी लैपटॉप पर गंदी साइट्स देखी जाती है तब कई पॉप अप विंडोज खुलते हैं. लोगों को हमेशा कोशिश करनी चाहिए कि इन पॉप अप विंडोज पर क्लिक ना करें. ऐसा करना हैकर्स का काम आसान कर देता है. खासकर अगर आपके लैपटॉप पर विंडोज 10 और 11 के यूजर्स इसका सबसे ज्यादा शिकार हो रहे हैं. इनकी जानकारी हैकर्स तक जा रही है. ये हैकर्स आपके लैपटॉप पर माइक्रोसॉफ्ट अपडेट के नाम से पॉप अप भेजते हैं. जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे, आपका लैपटॉप हैक हो जाएगा. ऐसे में सतर्क रहने की जरुरत है.