
- औरंगाबाद में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से 50 लाख की लूट, दहशत के लिए फायरिंग - June 6, 2023
- Bihar University के PhD एडमिशन टेस्ट में बड़ा खेल, हूबहू पूछे 2019 के सवाल; उत्तर के विकल्प भी नहीं बदले - June 6, 2023
- बिहार का हर चौथा व्यक्ति करता है नशा, लगातार बढ़ रहा कैंसर मरीजों का आंकड़, जानें कैसे करें पहचान - June 6, 2023
एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनके अचानक चले जाने से हर कोई सदमे में है, लेकिन उनके बेहद करीबी दोस्त अनुपम खेर अपनी भावनाओं पर काबू ही नहीं रख पा रहे हैं। वह सतीश को याद करके बार-बार भावुक हो जाते हैं और उनके किस्से सुनाने लगते हैं। कश्मीर फाइल्स फेम अनुपम ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने सतीश और अपनी दोस्ती के सफरनामे का जिक्र किया। यह वीडियो ही नहीं, बल्कि उसका कैप्शन भी आपकी आंखों में आंसू ला देगा।
अनुपम खेर ने सतीश को लिखा खत
मीडिया से टेलीग्राम पर बातचीत के दौरान अनुपम खेर ने अपने दोस्त के जाने से हुए नुकसान को एक वीडियो के माध्यम से बयां किया। उन्होंने कहा, ‘यह मुझे तिल-तिल करके मार रहा है, क्योंकि मेरी 45 साल की दोस्ती थी, जो बहुत गहरी थी। इसे आप एक आदत कह सकते हैं, जो हो ही जाती है। एक ऐसी आदत, जो आप छोड़ना नहीं चाहते हैं।’ इसके बाद अनुपम खेर की आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने रोते हुए कहा कि अब भी यकीन नहीं हो रहा कि मेरा सबसे अच्छा दोस्त सतीश मुझे छोड़कर चला गया।
फोन उठाया और लगा दिया कॉल
अनुपम खेर ने वीडियो में बताया कि हम दोनों अक्सर एक साथ ही खाना खाते थे। मैंने आज भी फोन उठाया और उसे खाने पर बुलाने के लिए फोन लगा दिया। मैं भूल ही गया कि मेरा दोस्त अब इस दुनिया में नहीं रहा। इसके बाद मैंने सोचा कि मुझे आगे बढ़ने की जरूरत है। मुझे ऐसे काम करने हैं, जिससे मेरे दोस्त को खुशी हो।
एनएसडी में हुई थी दोस्ती
अनुपम खेर ने बताया कि वह और सतीश नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) के जमाने से दोस्त थे। दोनों ने इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए कड़ा संघर्ष किया। उन्होंने बताया कि सतीश को गर्व और जलन दोनों महसूस कराने के लिए मैं काम पर लौटना चाहता हूं। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए इससे निपटना आसान नहीं है, लेकिन मेरे यह जरूरी है कि मैं ऐसे काम करूं, जिससे उसे खुशी मिले।’