
- होटल के कमरे में घुसते ही चीखने लगा प्रेमी जोड़ा, स्टाफ पहुंचा तो खिसक गई पैरों तले जमीन - December 10, 2023
- वसुंधरा ने फिर किया शक्ति-प्रदर्शन, 13 विधायक पहुंचे मिलने, मच गई खलबली - December 10, 2023
- अभी अभीः कैलाश विजयवर्गीय ने की शिवराज से मुलाकात, दिया फूलों का गुलदस्ता, मच गई खलबली - December 10, 2023
नई दिल्ली। Global Mobile Speed Ranking: Ookla के मुताबिक, भारत ने मोबाइल स्पीड के मामले में यूके और जापान जैसे विकसित देशों को पछाड़ दिया है। 5G सर्विस के लॉन्च के साथ भारत की इंटरनेट स्पीड 3.59 गुना बढ़ गई है। 5G में टर्बोचार्ज्ड मोबाइल डाउनलोड स्पीड है, जिससे स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स में भारत की रैंकिंग 72 पायदान ऊपर 47वें स्थान पर पहुंच गई है, जो जापान, यूके और ब्राजील जैसे देशों से आगे है।
भारत बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान जैसे अपने पड़ोसियों के साथ-साथ मेक्सिको (90वें), तुर्की (68वें), यूके (62वें), जापान (58वें), ब्राजील (50वें स्थान) और दक्षिण अफ्रीका (48वाँ स्थान) जैसे जी20 देशों से भी आगे है।
टॉप 10 देश जहां मिलती है सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट स्पीड
Ookla के अनुसार सबसे तेज़ मोबाइल स्पीड वाले टॉप 10 देश में इन देशों के नाम शामिल हैं:
1. यूएई (210.89 एमबीपीएस)
2. कतर (192.71 एमबीपीएस)
3. कुवैत (153.86 एमबीपीएस)
4. नॉर्वे (134.45 एमबीपीएस)
5. डेनमार्क (124 एमबीपीएस)
6. चीन (122.89 एमबीपीएस)
7. दक्षिण कोरिया (120.08 एमबीपीएस)
8. मकाऊ (एसएआर) (112.33 एमबीपीएस)
9. आइसलैंड (110.02 एमबीपीएस)
10. नीदरलैंड (107.42 एमबीपीएस)
47. भारत (50.21 एमबीपीएस)
Ookla के अनुसार, 5G की शुरुआत के बाद से मोबाइल स्पीड में 3.59 गुना वृद्धि देखी गई है, औसत डाउनलोड गति सितंबर 2022 में 13.87 एमबीपीएस से बढ़कर अगस्त 2023 में 50.21 एमबीपीएस हो गई है। इसमें कहा गया है कि इस सुधार के कारण स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स में भारत 72 पायदान ऊपर चढ़कर 119वें स्थान से 47वें स्थान पर पहुंच गया है। रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसी भारत की दूरसंचार दिग्गज कंपनियों के कारण 5जी ग्राहकों में पर्याप्त वृद्धि हुई है।