मुजफ्फरनगर में ड्रोन से होगी कांवड़ यात्रा की निगरानी, हाईवे पर लगेंगे सीसीटीवी

Drone will monitor Kanwar Yatra in Muzaffarnagar, CCTV will be installed on the highway
Drone will monitor Kanwar Yatra in Muzaffarnagar, CCTV will be installed on the highway
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। आगामी जुलाई माह में शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं। एडीजी मेरठ जोन ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कांवड़ यात्रा के लिए रूट डायवर्जन, सुरक्षा व्यवस्था आदि की जानकारी ली और दिशा निर्देश दिए। एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल और डीआइजी सहारनपुर डा. प्रीतिंदर सिंह पुलिस लाइन पहुंचे। यहां पर उन्होंने एसएसपी अभिषेक यादव और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने पर मंथन किया। एडीजी ने कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, रूट डायवर्जन, सीसीटीवी कैमरा समेत अन्य जानकारी ली। एडीजी ने अधिकारियों को संवेदनशील स्थानों पर लगातार गश्त करने और माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान ड्रोन से निगरानी की जाएगी। शहर के मुख्य चौराहों समेत हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए बड़ी संख्या में अन्य जनपदों की पुलिस के साथ-साथ पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाएगी। पुलिस मित्रों से समन्वय स्थापित किया जा रहा है, साथ ही यूपी-112 पर तैनात पुलिसकर्मियों को सूचना मिलते ही कम से कम समय में पहुंचने के आदेश दिए गए हैं। इस दौरान एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, सीओ सिटी कुलदीप कुमार, सीओ मंडी हिमांशु गौरव समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।