नशे में धुत सारा अली खान ने सिक्योरिटी गार्ड को गलत जगह किया टच, VIDEO देख लोग सुना रहे खरी-खोटी

Drunk Sara Ali Khan touched the security guard in the wrong place, people are telling lies after watching VIDEO
Drunk Sara Ali Khan touched the security guard in the wrong place, people are telling lies after watching VIDEO
इस खबर को शेयर करें

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और उन पर आरोप लग रहा है कि उन्होंने एक सिक्युरिटी गार्ड को गलत तरीके से छुआ है। वीडियो के वायरल होने के बाद महिलाओं द्वारा छेड़छाड़ के मामले में पुरुषों के कानूनी अधिकारों को लेकर बहस छिड़ गई है। लोग सारा को खूब भला-बुरा सुना रहे हैं। दरअसल, वीडियो तब का है, जब सारा अली खान अपनी दोस्त शरमीन सहगल के साथ मुंबई के पॉश इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में पहुंची थीं।

Sara Ali Khan Gets Trolled For Touching Security Guard Impropriety In Drunk GGA

नशे में धुत नजर आ रहीं सारा
वीडियो में सारा कुछ बहकी-बहकी लग रही हैं, जिसे देखकर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि वे नशे में हैं। हालांकि, सारा के ट्रोल होने की वजह नशा नहीं, बल्कि रेस्टोरेंट के सिक्युरिटी गार्ड को गलत तरीके से छूना है। जब सारा रेस्टोरेंट के अंदर जा रही थीं तो उन्होंने चलते-चलते गेट पर खड़े सिक्योरिटी गार्ड को गलत तरीके से छुआ। वीडियो में ऐसा स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है कि सारा का हाथ गलती से नहीं लगा था, बल्कि उन्होंने जानबूझकर अपना हाथ उस सिक्योरिटी गार्ड के शरीर के निचने हिस्से पर लगाया था। एक बारगी वह गार्ड भी उनकी इस हरकत पर उन्हें देखता रह गया।

Sara Ali Khan Gets Trolled For Touching Security Guard Impropriety In Drunk GGA

सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे कमेंट्स
सारा का वीडियो शेयर करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, “लोग पूछते हैं कि हम बायकॉट बॉलीवुड क्यों ट्रेंड कर रहे हैं? यहां एक कारण और है। ड्रगीवुड हमारी आने वाली पीढ़ियों को बिगाड़ रहा है। क्योंकि वे लगातार सारा अली खान जैसे लोगों को फॉलो कर रहे हैं, जो हमेशा किसी ना किसी चीज के नशे में पाए जाते हैं।” इसके आगे इस यूजर ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, एनसीबी के डीजी और मुंबई एनसीबी को टैग करते हुए इस वायरल वीडियो को सबूत के तौर पर पेश किया है।

Sara Ali Khan Gets Trolled For Touching Security Guard Impropriety In Drunk GGA

पूरे मामले पर सारा अली खान की ओर से अब तक किसी तरह की सफाई नहीं आई है। वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान को पिछली बार अक्षय कुमार और धनुष के अपोजिट फिल्म ‘अतरंगी रे’ में देखा गया था, जो 2021 में रिलीज हुई थी। उनकी अपकमिंग फिल्मों में लक्ष्मण उतेकर की अनटाइटल्ड फिल्म और ‘गैसलाइट’ हैं।