इन कारणों से शादी के बाद चिड़चिड़ी हो जाती हैं महिलाएं,पति से होता है रोज झगड़ा

Due to these reasons, women become irritable after marriage, quarrel with husband everyday
Due to these reasons, women become irritable after marriage, quarrel with husband everyday
इस खबर को शेयर करें

महिलाएं हो या पुरुष शादी के बाद उनके सभी के व्यवहार में बदलाव आता है. लेकिन महिलाओं के साथ है कि वो शादी के बाद अपनी ससुराल में जानें के बाद कई आदतों में बदलाव करती हैं. वहीं लड़की के लिए ससुराल में सबकुछ नया होता है.वहीं अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं शादी के बाद चिड़चिड़ी और गुस्सैल हो जाती हैं. चलिए हम यहां उसके पीछे की वजह बताएंगे कि महिलाएं शादी के बाद आखिर क्यों चिड़चिड़ी हो जाती हैं?

Shubman Gill होंगे टीम के नए कप्तान, Rohit Sharma की छुट्टी

शादी के बाद महिलाएं इन वजह से हो जाती हैं चिड़चिड़ी-

ससुराल में घर जैसै माहौल न मिलना-
मायका जैसा महौल ससुराल में मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, मायके में बेटियों को माता-पिता से लेकर हर कोई समझने वाला होता है. लेकिन ससुराल में ऐसा महौल आसानी से नहीं मिल पाता है. वहीं काफी दिनों तक महिलाओं को अकेलपन से गुजरना पड़ात है जिसकी वजह से महिलाएं चिड़चिड़ी हो जाती हैं.

GodFather Teaser Out: Chiranjeevi के अंदाज ने जीता लोगो का दिल

नहीं मिलता अपनापन-
बता दें एक लड़की अपना घर और परिवार दोनों छोड़कर ससुराल जाती है और वह चाहती है कि ससुराल में उसे प्यार और अपनापन मिले. लेकिन जब ससुराल में इस तरह का बर्ताव नहीं होत है तो महिलाएं धीरे-धीरे गुस्सैल और चिड़चिड़ी होने लगती हैं.वहीं इसका गुस्सा वह अपनी पति पर उतारती हैं.

Tejasswi Prakash के पॉपुलर शो Naagin 6 में 20 साल का लीप

अधूरे सपनों के कारण-
जरूरी नहीं कि सभी लड़कियां अपने सपनों को पूरा करने के बाद ही शादी करें. ज्यादातर लड़कियों की शादी उनके सपने पूरे होने से पहले ही हो जाती है और कोशिश ये होती ह कि बाकि की चीजों को ससुराल में जाकर पूरा किया जाएगा. लेकिन अगर अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए पति से साथ न मिले तो फिर यह एक गंभीर मुद्दा बन जाता है. इसकी वजह से कपल्स के बीच झगड़ा भी हो सकता है.

Tejasswi Prakash Karan Kundrra की कमाई जान हिल जायेंगे आप

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. AAJ KI NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Hardik Pandya की पत्नी Natasha संग निजी तस्वीरों ने इंटरनेट पर लगाई आग