
नई दिल्ली। Delhi Rains: तेज बारिश के चलते गुरुवार शाम धरती से आसमान तक आफत आ गई। सड़कों पर जलभराव होने से कई इलाकों में जाम लग गया, जबकि बारिश के कारण कई विमानों को दूसरे शहरों के लिए डायवर्ट कर दिया गया। बारिश की वजह से देर रात तक लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बारिश के कारण खासकर उत्तरी, दक्षिणी, पश्चिमी और बाहरी दिल्ली में जाम की समस्या रही। इसमें लोग घंटों सड़कों पर फंसे रहें। कई जगहों पर जलभराव के चलते लोगों की गाड़ियां भी खराब हुई। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, गुरुवार को छुट्टी का दिन होने के चलते सड़कों पर वाहनों की संख्या कम थी, लेकिन इसके बावजूद शाम को हुई बारिश के चलते जाम लग गया। अरविंदो मार्ग पर अधचिनी से लेकर लाडो सराय की तरफ जलभराव होने से वाहन काफी देर तक जाम में फंसे रहे। धौलाकुआं से एम्स की तरफ जाते समय रिंग रोड पर जलभराव होने के चलते यहां जाम की समस्या रही। वहीं, मोतीबाग फ्लाईओवर के पास वाहन फंसे रहे।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। वीडियो साउथ एवेन्यू से है। pic.twitter.com/wRbsb94wqz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2023
ट्विटर पर भी लोगों ने इस जाम को लेकर शिकायत की। वाहन चालक शंभुयान ने ट्वीट किया कि ओखला मंडी से लेकर लाजपत नगर रोड की तरफ भारी जाम लगा हुआ है। पंकज वर्मा ने ट्वीट किया कि रोहिणी सेक्टर-5 की लालबत्ती पर ट्रैफिक चोक हो रखा है। इसके अलावा आश्रम, दिल्ली-गुरुग्राम रोड, द्वारका, आरकेपुरम, कनॉट प्लेस, आईटीओ, विकास मार्ग, लक्ष्मी नगर, आजादपुर, पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन आदि इलाके में लोग जाम के चलते फंसे रहें।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। वीडियो रिंग रोड से है। pic.twitter.com/WuonZDOcrR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2023
विमान डायवर्ट होने से परेशानी बढ़ी
मौसम खराब होने के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों को उतारने में परेशानी हुई। इसके चलते एटीसी द्वारा 17 विमानों को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। इनमें से आठ विमानों को जयपुर, आठ को लखनऊ और एक विमान को देहरादून भेजा गया। वहां पर उनकी लैंडिंग करवाई गई। इसके बाद भी कुछ समय तक विमानों को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारने में समय लगा। इसके चलते एयरपोर्ट संचालन कंपनी डायल ने ट्वीट कर लोगों को विमान से संबंधित जानकारी के लिए कंपनी से संपर्क करने के निर्देश दिए।
केजरीवाल, 15 मिनट की बारिश में दिल्ली की सड़के नदी बन गई….और ख्वाब दिखाया था लंदन बनाने का….
तुम और तुम्हारे नालायक नेता सिर्फ पोस्टर-पोस्टर खेलते रहो, और दिल्ली की जनता की समस्याओं से तुम्हें क्या लेना-देना ! pic.twitter.com/oe1q06tKtr
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) March 30, 2023