Jio Recharge से घर बैठे कमाएं जितना चाहें उतना पैसा, नौकरी के साथ भी कर पाएंगे ये काम!

Earn as much money as you want from Jio Recharge sitting at home, you will be able to do this work even with a job!
Earn as much money as you want from Jio Recharge sitting at home, you will be able to do this work even with a job!
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। भारत में तीन प्रमुख टेलिकॉम कंपनियां हैं जो यूजर्स को ऑनलाइन रिचार्ज करने की अनुमति देती हैं और इसके जरिए उन्हें प्रोत्साहित भी करती हैं। जहां Reliance Jio ने अपने JioPOS Lite ऐप के जरिए यूजर्स को पैसे कमाने की अनुमति दी है। इस ऐप के जरिए यूजर्स घर बैठे जितना चाहें उतना पैसा कमा सकते हैं। आप नौकरी के साथ-साथ भी इस काम को कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से बहुत ज्यादा समय निकालने की जरूरत भी नहीं है। जितना आप रिचार्ज करेंगे उतने ही आप पैसा कमा पाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि आखिर JioPOS Lite ऐप कैसे काम कर सकती है।

JioPOS Lite:
JioPOS Lite ऐप में Google Play Store पर उपलब्ध है और ग्राहकों को Jio पार्टनर बनने और प्रीपेड रिचार्ज करने की अनुमति देती है। ऐसा करने पर ग्राहकों को कमीशन भी मिलेगा। इसका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बेहद आसान है। इस ऐप के अंदर किसी भी तरह की फिजिकल वेरिफिकेशन नहीं चाहिए होती है। आप MyJio ऐप या Jio वेबसाइट के माध्यम से अन्य Jio नंबरों को रिचार्ज कर सकते हैं।

JioPOS Lite ऐप पार्टनर्स को रिचार्ज करने पर 4.16 प्रतिशत कमीशन दे रहा है। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद बस अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों या किसी अन्य व्यक्ति के Jio अकाउंट को आप रिचार्ज कर सकते हैं। JioPOS Lite ऐप पर Jio पार्टनर के रूप में रजिस्टर करने के लिए, आपको एक Jio कनेक्शन की आवश्यकता होगी। Google Play Store से ऐप डाउनलोड करने के बाद, आपको इसे सभी आवश्यक अनुमतियां और अपने निजी डिटेल्स प्राप्त करने होंगे।

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद यह ऐप आपसे आपके वॉलेट में पैसे लोड करने के लिए कहेगा जिससे वह रिचार्ज राशि काट लेगा। जब भी आप किसी नंबर पर रिचार्ज करेंगे तो आपको 4.16 फीसदी का कमीशन मिलेगा। उदाहरण के तौर पर अगर आप 100 रुपये का रिचार्ज करते हैं तो आपको 4.166 रुपये वापस मिलेंगे।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन:
सबसे पहले अपने Android स्मार्टफोन में JioPOS Lite ऐप डाउनलोड करें।
फिर ऐप खोलें और अपने कॉन्टैक्ट्स, लोकेशन और फाइलों को ऐप की अनुमति देने के लिए ‘Allow All’ पर क्लिक करें।
अब, ‘Sign Up’ पर क्लिक करें।
अपना ईमेल और Jio मोबाइल नंबर दर्ज करें।
अब, ‘Generate OTP’ पर क्लिक करें।
अब आपको जो OTP प्राप्त हुआ है उसे दर्ज करें और ‘Validate OTP’ पर क्लिक करें।
अपनी लोकेशन चुनें और Done पर क्लिक करें।
फिर Done पर एक बार और क्लिक करें।
अब, साइन इन प्रक्रिया शुरू करें और अपना नंबर दर्ज करें।
इसके बाद अपनी पसंद का 4 डिजिट का MPin दर्ज करें।
इसके बाद सेटअप पर टैप करें।
अब आप अपनी कमाई, पासबुक, अपने अकाउंट में पैसे लोड करने और बाकी की सभी डिटेल्स देख पाएंगे।
‘Load Money’ आपको अपने अकाउंट में कोई भी राशि लोड करने की अनुमति देता है।
बस इसके बाद आप किसी का भी रिचार्ज करेंगे तो इस राशि से पैसा कट जाएगा और आपका कमीशन आपको मिल जाएगा।