मध्य प्रदेश में चाट खाना पड़ा महंगा, 12 लोगों की हालत गंभीर; हॉस्पिटल में भर्ती

Eating chaat became expensive in Madhya Pradesh, condition of 12 people critical; hospitalized
Eating chaat became expensive in Madhya Pradesh, condition of 12 people critical; hospitalized
इस खबर को शेयर करें

मुरैना: मध्य प्रदेश में चाट खाना एक दर्जन से अधिक लोगों के लिए महंगा पड़ गया। दरअसल, मुरैना जिले के कोढ़ेरा गांव में चाट खाने के बाद महिलाओं और बच्चों सहित 12 से अधिक लोगों की तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन में सभी को कैलारस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक, चाट खाने से 12 से अधिक लोग बीमार हैं। वहीं दो लोगों की स्थिति काफी गंभीर है। दोनों को डॉक्टरों ने मुरैना के जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया है। पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया, शनिवार की शाम गांव एक युवक ठेले पर चाट बेचने आया था। महिलाओं और बच्चे सहित एक दर्जन से अधिक लोगों ने चाट खाई। देर रात में सभी की तबीयत खराब होने लगी। चाट खाए लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी।

अचानक से एक साथ दर्जन भर लोगों के बीमार पड़ने से गांव के लोग घबरा गए। सभी को हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उनमें से दो को मुरैना के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया और शेष का इलाज कैलारस अस्पताल में किया जा रहा है। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।