राजस्थान में स्कूलों को लेकर शिक्षा मंत्री का बड़ा आदेश, यहां देखें

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। राजस्थान में एक सितंबर से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए सभी स्कूल खुल जाएंगे। स्कूल खुलने से एक दिन पहले मंगलवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए शिक्षा विभाग की ओर से विस्तृत गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। स्कूल में सभी बच्चे, शिक्षक और स्टाफ के अन्य लोग मास्क पहनकर आएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। शिक्षकों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी चाहिए। कक्षा में 15 से 20 बच्चों से ज्यादा बच्चे नहीं होने चाहिए।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘कल 1 सितंबर से प्रदेश में 9वीं से 12वीं क्लास के विद्यालय पुन: प्रारंभ किये जा रहे हैं। शिक्षा के साथ विद्यार्थियों का स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है जिसके संबंध में SOP जारी की गई है। कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइंस की पालना एवं टीचर्स को वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी चाहिए।’

30 फीसदी सिलेबस होगा कम
ट्वीट के साथ वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, ‘सिलेबस को हमने 30 फीसदी कम करने का फैसला लिया है। कल तक इस निर्णय को भी आगे भिजवा दिया जाएगा। दो-तीन महीने कोरोना की वजह से बच्चों की पढ़ाई हो पाई।’

मंथली टेस्ट से मूल्यांकन
डोटासरा ने कहा, ‘अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो उसके लिए भी शिक्षा विभाग ने योजना बना ली है। अब हर महीने में बच्चों के टेस्ट लिए जाएंगे ताकि अगर भविष्य में कोरोना के चलते परीक्षाएं नहीं हो पाती हैं तो इन टेस्ट के जरिए उनका मुल्यांकन हो सके। टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर उन्हें मार्क्स मिल जाएंगे। 10वीं 12वीं या अन्य किसी कक्षा के एग्जाम हम अगर नहीं करा पाते हैं तो हमारे पास बच्चों की क्षमता का आकलन करने की सामग्री होगी।’

उन्होंने कहा कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुलने पर जो स्थितियां पैदा होंगी, उसी के आधार पर आगे अन्य कक्षाओं के लिए निर्णय लिया जाएगा।

कल 1 सितंबर से प्रदेश में 9वीं से 12वीं क्लास के विद्यालय पुन: प्रारंभ किये जा रहे हैं। शिक्षा के साथ विद्यार्थियों का स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है जिसके संबंध में SOP जारी की गई है। कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइंस की पालना एवं टीचर्स को वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी चाहिए।