eid mubarak photo 2022 : ईद के मौके पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भेजे ये शानदार मुबारकबाद के मैसेज

Eid Mubarak Photo 2022: Send these wonderful congratulatory messages to your friends and relatives on the occasion of Eid
Eid Mubarak Photo 2022: Send these wonderful congratulatory messages to your friends and relatives on the occasion of Eid
इस खबर को शेयर करें

Eid mubarak photo: ईद उल फितर का त्योहार चांद का दीदार होने के बाद मनाया जाता है। रमजान के पाक महीने के पूरा होते ही मुस्लिम लोगों में ईद की तैयारियां शुरू कर दी जाती है। रमजान महीने के आखिरी रोजा में लोग रोजा तोड़ते हैं और चांद का दीदार होते ही ईद का ऐलान कर दिया जाता है। साल 2022 में ईद भारत में 3 मई को मनाई जाएगी। वैसे तो कुछ मुस्लिम देशों में 2 मई को ही ईद का त्योहार मनाया गया। ईद के मौके पर लोग एक दूसरे के गले मिलते हैं। इस दिन लोग नए कपड़े पहनने के साथ ही एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं। वहीं ईद की नमाज में अल्लाह को शुक्रिया अदा किया जाता है। ईद के पाक मौके पर आप भी अपने दोस्तों और अपनों को मुबारकबाद भेजिए। फेसबुक, व्हाट्सएप, सोशल मीडिया के जरिए मुबारकबाद का ये सिलसिला यूं ही चलता रहे। इसलिए कुछ बेहतरीन वॉलपेपर अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर करें। आगे की स्लाइड में देखें ईद मुबारकबाद के कुछ खास शुभकामना संदेश, जिन्हें आप साझा कर सकते हैं अपने प्रियजनों के साथ।

चांद की रोशनी आपको छू जाए
मंद हवाएं आपसे कुछ कह जाए।
दिल में जो हो, मांग लो खुदा से
दुआ है आपकी यह ईद रोशन हो जाए।

ईद लेकर आई है ढेर सारी खुशियां
आओ इस ईद मिटा दें दिलों की दूरियां
क्योंकि ईद है खुदा की रहमत का दिन
इसलिए मुबारक हो आपको ईद उल फितर

अधेरी रात को चांद मुबारक
चांद को चांदनी मुबारक
फलक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आपको ईद मुबारक।

आपकी ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
आपकी राहों में मिले रजा-ए-खुदा।
दुआ है फना हो जाए लब्ज-ए-गम
आप पर सदा बरसे रहमत-ए-खुदा।

चांद सा रोशन हो रमजान आपका
इबादत से भरा हो रोजा आपका।
रोजा और नमाज कबूल हो आपकी
ईद पर खुदा से यही दुआ है हमारी।