मुजफ्फरनगर में आज कई जगहों पर विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

Electricity supply will be disrupted at many places in Muzaffarnagar today
Electricity supply will be disrupted at many places in Muzaffarnagar today
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। जनपद में कई जगहों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि 6 अक्टूबर को 33/11 केवी टीपी नगर उपकेंद्र की 11 केवी लाइन के जर्जर पोल बदले जाने के कारण टीपी नगर बिजली घर के 11 केवी फीडर नंबर 9 (भोपा रोड) को बंद रखा जाएगा।

इस कार्य के दौरान गांधी नगर, शांति नगर, भोपा रोड, तुलसी नगर, और मंडी समिति से जुड़े फीडर गांधी नगर की विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से शाम 2:00 बजे तक बाधित रहेगी। इसके साथ ही, सुरक्षा की दृष्टि से 33 केवी लाइन कोर्ट भोपा रोड, मुजफ्फरनगर भी बंद रहेगी।