- कनाडा में मंदिर में खालिस्तानियों ने हिंदुओं पर किया जानलेवा हमला, हथियारों से लैस हमलावरों ने… - November 4, 2024
- अब बीमार कर देगी दिल्ली की हवा, 600 तक पहुंचा AQI; सर्दी से पहले खतरे की घंटी - November 4, 2024
- क्या डोनाल्ड ट्रंप को दिखने लगी हार? याद आया 2020 का चुनाव - November 4, 2024
मुजफ्फरनगर। जनपद में कई जगहों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि 6 अक्टूबर को 33/11 केवी टीपी नगर उपकेंद्र की 11 केवी लाइन के जर्जर पोल बदले जाने के कारण टीपी नगर बिजली घर के 11 केवी फीडर नंबर 9 (भोपा रोड) को बंद रखा जाएगा।
इस कार्य के दौरान गांधी नगर, शांति नगर, भोपा रोड, तुलसी नगर, और मंडी समिति से जुड़े फीडर गांधी नगर की विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से शाम 2:00 बजे तक बाधित रहेगी। इसके साथ ही, सुरक्षा की दृष्टि से 33 केवी लाइन कोर्ट भोपा रोड, मुजफ्फरनगर भी बंद रहेगी।