- भारत से टेंशन के बीच हिंदू राग क्यों अलापने लगे ट्रूडो, लगा रहे मंदिरों का चक्कर - November 3, 2024
- नवंबर शुरू होते ही इस SUV पर आया 12 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट, अब बस इतनी रह गई कीमत - November 3, 2024
- ISRO ने फिर कर दिया कमाल, लेह की धरती पर उतार दिया ‘अंतरिक्ष’; जानें कैसे करेगा काम - November 3, 2024
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के बुढाना थाना क्षेत्र के अंतगर्त पुलपार इलाके मे दबंगो ने विद्युत कर्मचारीयो के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे डाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुढाना कोतवाली थाना क्षेत्र मे पुलपार इलाके मे विद्युत कर्मचारी गांव मे बकाया भुगतान लेने के लिए गए थे। जहां पर कुछ दबंगो ने उनके साथ मारपीट कर दी। बताया गया है कि इसके बाद दंबगो ने बिजलीघर पर जाकर भी विद्युत कर्मचारीयो के साथ मारपीट की गई । जिसके बाद मारपीट से गुस्साए विद्युत कर्मचारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर थाने में पहुंचकर तहरीर दी। जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।