मुजफ्फरनगर में बकाया वसमलने गए विद्युत कर्मचारियो को पीटा

Electricity workers who went to collect dues in Muzaffarnagar were beaten up
Electricity workers who went to collect dues in Muzaffarnagar were beaten up
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के बुढाना थाना क्षेत्र के अंतगर्त पुलपार इलाके मे दबंगो ने विद्युत कर्मचारीयो के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे डाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुढाना कोतवाली थाना क्षेत्र मे पुलपार इलाके मे विद्युत कर्मचारी गांव मे बकाया भुगतान लेने के लिए गए थे। जहां पर कुछ दबंगो ने उनके साथ मारपीट कर दी। बताया गया है कि इसके बाद दंबगो ने बिजलीघर पर जाकर भी विद्युत कर्मचारीयो के साथ मारपीट की गई । जिसके बाद मारपीट से गुस्साए विद्युत कर्मचारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर थाने में पहुंचकर तहरीर दी। जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।