
- होटल के कमरे में घुसते ही चीखने लगा प्रेमी जोड़ा, स्टाफ पहुंचा तो खिसक गई पैरों तले जमीन - December 10, 2023
- वसुंधरा ने फिर किया शक्ति-प्रदर्शन, 13 विधायक पहुंचे मिलने, मच गई खलबली - December 10, 2023
- अभी अभीः कैलाश विजयवर्गीय ने की शिवराज से मुलाकात, दिया फूलों का गुलदस्ता, मच गई खलबली - December 10, 2023
तंबाकू का सेवन
तंबाकू में मौजूद निकोटीन अधिक मात्रा में शुगर को नष्ट कर देता है जो नपुंसकता को बढ़ा सकता है. इसके अलावा, तंबाकू सेवन से सीधे पुरुषों के वीर्य को नुकसान पहुंच सकता है जो उन्हें नपुंसक बना सकता है.
शराब का सेवन
शराब का सेवन नपुंसकता को बढ़ा सकता है. शराब में मौजूद एल्कोहल अधिक मात्रा में सेवन करने से यौन क्षमता में कमी आती है.
अधिक स्ट्रेस
ज्यादा तनाव लेना भी नपुंसकता को बढ़ा सकता है. स्ट्रेस कम करने के लिए ध्यान योग, प्रणायाम और अन्य तकनीकों का उपयोग कर सकते हैं.
अधिक सोना
ज्यादा सोना नपुंसकता को बढ़ा सकता है. यौन क्षमता में समस्या होने की संभावना बढ़ जाती है जब शरीर को अधिक सोने की आदत होती है.
शारीरिक अभ्यास की कमी
शारीरिक अभ्यास की कमी नपुंसकता को बढ़ा सकती है. योग और अन्य व्यायामों के माध्यम से शारीरिक अभ्यास करना बहुत जरूरी है.