
लखनऊ। पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में हो रही बारिश में बृहस्पतिवार को कमी आएगी, लेकिन अभी इससे निजात नहीं मिलेगी। हवाओं के फिर से उत्तर पश्चिमी हो जाने से अगले दो-तीन दिन में तापमान में 3 से 5 डिग्री तक कमी आने के आसार हैं।
वहीं, बुधवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई। हरदोई में सर्वाधिक 19 मिमी और शाहजहांपुर में 10 मिमी बरसात हुई। 26 जनवरी को भी प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक 29 के बाद पारे में गिरावट थमेगी और तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी। प्रदेश में बुधवार को सबसे कम तापमान 7.8 डिग्री इटावा में रहा।