हर अग्निवीर को मिलेगी नौकरी, चुनावी रैली में गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान

Every Agniveer will get a job, Home Minister Amit Shah made a big announcement in the election rally
Every Agniveer will get a job, Home Minister Amit Shah made a big announcement in the election rally
इस खबर को शेयर करें

फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कहा कि सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेगी। देश में इनके लिए 20 फीसदी आरक्षण कर दिया है और जो बचेंगे उन सभी को हरियाणा में नौकरी दी जाएगी। अमित शाह मंगलवार शाम फरीदाबाद के सेक्टर-12 में आयोजित भाजपा की चुनाव रैली में बोल रहे थे। इस मौके पर जिला फरीदाबाद की सभी छह विधानसभा सीटों पर खड़े भाजपा के उम्मीवारों सहित केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल भी मौजूद थे।

गृहमंत्री ने कहा कि हरियाणा को जवान, किसान, खिलाड़ियों के लिए जाना जाता है। सेना में हरियाणा के जवान ज्यादा हैं। हरियाणा देश का गौरव है। देश की जनता का पेट हरियाणा का किसान भरता है और मेडल लेकर हरियाणा का खिलाड़ी दुनिया में नाम रोशन कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाए कि कांग्रेस झूठ फैला रही है।

शाह ने कहा कि वह भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पूछना चाहते हैं कि सैनिकों की धरती हरियाणा में कांग्रेस ने वन रैंक वन पेंशन क्यों नही दी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने वन रैंक वन पेंशन को लागू किया। अमित शाह ने कहा कि जब तक भाजपा की सरकार है तब तक कश्मीर से हटाई 370 की धारा को दोबारा कोई नहीं लगा सकता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी भारत का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है।

कांग्रेस को निशाने पर लिया अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के उम्मीदवारों की जनसभाओं में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश जाकर देश को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस कश्मीर में जेल के अंदर बंद आतंकियों को छुड़वाना चाहती है और कश्मीर से हटाई गई धारा 370 को दोबारा लगाना चाहती है, जिसे भाजपा किसी कीमत पर नहीं होने देगी।

विकास कार्यों का बखान गृहमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में हरियाणा सहित फरीदाबाद का खूब विकास कार्य किया है। उन्होंने कहा कि केजीपी, केएमपी, जेवर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस बनाए हैं। शिक्षा, स्वास्थय पर भरपूर काम किया है। अस्पताल, सशिक्षण संस्थान खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में खर्ची पर्ची से नौकरी मिलती थी, जिसको भाजपा की सरकार ने खत्म किया है। उम्मीदवारों ने भाजपा सरकार के दस साल में हुए विकास कार्य का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। कनेक्टिविटी मजबूत करने, शिक्षा का आधारभूत ढांचा मजबूत करने, स्वास्थ्य के लिए अस्पतालों को अपग्रेड करने, मेरिट पर नौकरी देने आदि विकास कार्यों का जिक्र किया।

रैली में मंच पर अव्यवस्था नजर आई : एक तरफ गृहमंत्री जहां सभी उम्मीदवारों को बार-बार बुलाकर एक साथ जनता के सामने खड़ा कर रहे थे, वहीं मंच पर उनकी सीट अलग-अलग थीं। उम्मीदवारों के एक कतार में एक साथ उनके बैठने की व्यवस्था नहीं की गई थी। निर्वतमान मंत्री सीमा त्रिखा और उनकी जगह बड़खल विधानसभा से पार्टी की टिकट लाने वाले भाजपा के उम्मीदवार धनेश अदलखा काफी दूर थे।