- Tina Dabi ने तुड़वाया Spa Center का दरवाजा, अंदर का नजारा देख दंग रह गए अधिकारी - October 9, 2024
- कांग्रेस की धुलाई होते ही सपा ने जारी की उपचुनाव के उम्मीदवारों की लिस्ट-यहां देंखे - October 9, 2024
- हरियाणा चुनाव नतीजों ने झारखंड-यूपी और महाराष्ट्र में खत्म कर दी कांग्रेस की सौदेबाजी की ताकत - October 9, 2024
मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के जिला परिषद मार्किट के समीप एक रेडीमेड शोरूम से नामी कम्पनी के 478 जोड़ी कपड़े पकड़े गए। टीम ने शोरुम में छापेमारी करते हुए नकली कपड़े पकड़े हैं।
गुरुवार शाम जिला परिषद के समीप स्थित एक कपड़े के शोरुम में ब्रांडेड कम्पनी के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से छापेमारी की। शोरुम से एक नामी कम्पनी के 478 जोड़ी कपड़े बरामद किए हैं। मामले के संबंध में शोरुम मालिक इस्लामुद्दीन निवासी सरधना के खिलाफ थाना सिविल लाइन में तहरीर दी गयी है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।