फर्जी, मनगढ़ंत…खालिस्तानी आतंकी निज्जर को लेकर ‘गुप्त मेमो’ के दावे पर भारत ने कहा- झूठ फैला रहा है पाकिस्तान

Fake, fabricated...On the claim of 'secret memo' regarding Khalistani terrorist Nijjar, India said - Pakistan is spreading lies
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली. भारत ने उस मीडिया रिपोर्ट को रविवार को ‘फर्जी’ और ‘पूरी तरह से मनगढंत’ बताया जिसमें दावा किया गया है कि हरदीप सिंह निज्जर समेत कुछ खालिस्तानी अलगाववादियों के खिलाफ ‘सख्त’ कदम उठाने के बारे में नयी दिल्ली ने अप्रैल में एक ‘गोपनीय मेमो’ जारी किया था.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यह खबर भारत के खिलाफ ‘निरंतर दुष्प्रचार अभियान’ का हिस्सा है और जिस संस्थान ने यह खबर दी है वह पाकिस्तानी खुफिया एंजेसी के ‘फर्जी प्रोपगैंडा’ का प्रचार करने के लिए जाना जाता है.

दरअसल इससे पहले अमेरिका की एक ऑनलाइन मीडिया संस्थान ‘द इंटरसेप्ट’ ने इस संबंध में खबर जारी की थी. इसे लेकर बागची ने कहा, ‘हम दृढ़ता से कहते हैं कि इस प्रकार की खबरें फर्जी और पूरी तरह से मनगढ़ंत हैं. ऐसा कोई मेमो नहीं है.’

इससे पहले कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 18 जून को कनाडाई धरती पर खालिस्तानी चरमपंथी निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की ‘संभावित’ भागीदारी का आरोप लगाया था. भारत ने आरोपों को ‘बेतुका’ बताते हुए दृढ़ता से उन्हें खारिज किया था.

‘द इंटरसेप्ट’ ने दावा किया है कि विदेश मंत्रालय द्वारा अप्रैल में जारी किए गए ‘गोपनीय मोमो’ में कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर सहित कई सिख चरमपंथियों की सूची थी जिनके खिलाफ भारत की खुफिया एजेंसियां जांच कर रही हैं.