मुजफ्फरनगर में पकडा गया फर्जी दरोगा, शादी कर करके बन गया मालदार

Fake inspector caught in Muzaffarnagar, became rich after getting married
Fake inspector caught in Muzaffarnagar, became rich after getting married
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में नई मंडी कोतवाली के गांव मखियाली निवासी तासीन को पुलिस ने फर्जी दरोगा बनकर ठगी व शादी करना और पहली पत्नी से ठगी कर उसे तीन तलाक देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से आरपीएफ के दरोगा की वर्दी व स्टार, नेम प्लेट और फर्जी आई कार्ड भी बरामद किया गया है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया गया।

एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि दिल्ली निवासी लाडली नामक युवती ने लगभग एक माह पहले पुलिस कार्यालय में एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था। युवती का कहना था कि मखियाली निवासी तासीन चौधरी से उसकी मुलाकात हुई तो उसने खुद को आरपीएफ का दारोगा बताया और उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। धोखे में रखकर उससे शादी कर ली। बातों में उलझा कर तासीन ने उससे साढ़े चार लाख रुपये हड़प लिए। पीड़िता ने मारपीट करने का भी आरोप लगाया। इतना ही नहीं, आरोपी ने युवती को धोखे में रखा और उसे बिना तलाक दिए तरन्नुम नामक युवती से दूसरी शादी कर ली।

उससे भी तीन लाख रुपये ठग लिए थे और उसे फोन पर तलाक दे दिया। तब आरोपी की सच्चाई का पता चला। वह आरपीएफ का फर्जी दरोगा था। वह खुद को क्राइम इंवेस्टीगेशन डिपार्टमेंट में भी बताता था। एसएसपी के आदेश पर मंडी कोतवाली पुलिस ने आरोपी आरपीएफ के फर्जी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।

एक सूचना के आधार पर मंडी कोतवाली पुलिस ने उसे भोपा बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास मौजूद बैग से एक खाकी वर्दी, खाकी रंगे के दो फ्लेफ, दरोगा वाले चार स्टार, लाल नीली रिबन, आरपीएफ के दो बैज, नीली डोरी व तासीन चौधरी नाम की नेम प्लेट, वर्दीधारण किए हुए एक फर्जी आइकार्ड व फोटो बरामद हुए। आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।