- पुलिस वाले ने मेरी ब्रा उतार कर ब्रेस्ट में मारा, मेरी पैंट उतारी और अपना प्राइवेट पार्ट.. - September 21, 2024
- क्या करूं? शुभमन गिल ने कहा- आउट-आउट और विराट कोहली चल दिए, रीप्ले देखते ही भड़क गए रोहित शर्मा - September 21, 2024
- काजोल पर टूटा दुखों का पहाड़, हुआ बड़ा हादसा, अस्पताल में एक्ट्रेस का बुरा हाल - September 21, 2024
मुजफ्फरनगर. साइबर ठगों ने मुजफ्फरनगर डीएम को भी अपने टारगेट पर ले लिया। किसी ने डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी की फोटो को इस्तेमाल कर फर्जी नंबर से उनकी प्रोफाइल बना दी। उस फर्जी नंबर से कई लोगों को संदेश भेजे गए। इसकी सूचना डीएम के बाद पहुंची तो उन्होंने फर्जी आइडी बनी होने की पुष्टि कर लोगों को सावधान किया। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी की प्रोफाइल फोटो लगे एक नंबर से कई लोगों को अंग्रेजी में संदेश भेज गए। यह संदेश उनके कई परिचितों के पास पहुंचे, लेकिन जब लोगों को अंदाजा हुआ कि वह फर्जी नंबर है तो उन्होंने डीएम से फोन पर वार्ता की। इसके बाद डीएम ने उसके स्क्रीन साट मंगाकर जांच की, जिसमें वह सच में फर्जी निकली। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने सभी को सावधान करते हुए उक्त नंबर और प्रोफाइल को फर्जी बताया। उन्होंने ऐसे नंबर से मैसेज आने पर व्यक्तिगत जानकारी और धनराशि नहीं भेजने की अपील की है।