डीएम-मुजफ्फरनगर की फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाई-मची खलबली

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर. साइबर ठगों ने मुजफ्फरनगर डीएम को भी अपने टारगेट पर ले लिया। किसी ने डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी की फोटो को इस्तेमाल कर फर्जी नंबर से उनकी प्रोफाइल बना दी। उस फर्जी नंबर से कई लोगों को संदेश भेजे गए। इसकी सूचना डीएम के बाद पहुंची तो उन्होंने फर्जी आइडी बनी होने की पुष्टि कर लोगों को सावधान किया। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी की प्रोफाइल फोटो लगे एक नंबर से कई लोगों को अंग्रेजी में संदेश भेज गए। यह संदेश उनके कई परिचितों के पास पहुंचे, लेकिन जब लोगों को अंदाजा हुआ कि वह फर्जी नंबर है तो उन्होंने डीएम से फोन पर वार्ता की। इसके बाद डीएम ने उसके स्क्रीन साट मंगाकर जांच की, जिसमें वह सच में फर्जी निकली। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने सभी को सावधान करते हुए उक्त नंबर और प्रोफाइल को फर्जी बताया। उन्होंने ऐसे नंबर से मैसेज आने पर व्यक्तिगत जानकारी और धनराशि नहीं भेजने की अपील की है।