मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत, राकेश टिकैत का बड़ा ऐलानः आज से टयूबवैलों पर…

Farmers' Mahapanchayat in Muzaffarnagar, Rakesh Tikait's big announcement: From today on tubewells...
Farmers' Mahapanchayat in Muzaffarnagar, Rakesh Tikait's big announcement: From today on tubewells...
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने एलान किया कि ट्यूबवैलों पर मीटर नहीं लगने देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव के घोषणा पत्र में मुफ्त बिजली देने की बात कही थी, लेकिन अब मीटर लगाए जा रहे हैं।

टिकैत ने कहा कि सरकार झूठे वादे कर किसानों को बहकाने का काम कर रही है। किसानों के सामने बकाया भुगतान, बिजली मीटर, आवारा पशु, बिजली के बिल और गलत तरीके से दर्ज किए जा रहे मुकदमे समेत अन्य समस्याएं हैं, जिनका सरकार समाधान नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा कि गन्ना मूल्य की अभी तक घोषणा नहीं की गई है। किसानों की समस्याओं का समाधान होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, ओमपाल मलिक, विकास शर्मा धरने पर बैठे हैं।