पांच बच्चों के पिता को हुआ 26 साल की लड़की से प्यार, पत्नी बोली-कोई आपत्ति नहीं, साथ रहेंगे और फिर…

Father of five children fell in love with a 26 year old girl, wife said - no objection, will live together and then...
इस खबर को शेयर करें

चूरू. चूरू जिले में एक अजब-गजब प्रेम कहानी सामने आई है. यहां पांच बच्चों के पिता को 26 साल की लड़की से प्यार हो गया. इस शख्स ने अपनी प्रेमिका और पत्नी की आपस में बात करवा दी. इस पर पत्नी ने भी कोई आपत्ति नहीं जताई. उसके कहा कोई बात नहीं साथ रह लेंगे. लेकिन प्रेमिका के भाई इस पूरी प्रेम कहानी में खलनायक बन बैठे. उन्होंने प्रेमी शख्स और अपनी बहन को गोली मार देने की धमकी दी है. इस पर प्रेमी और प्रेमिका सुरक्षा की गुहार लेकर पुलिस के पास पहुंचे हैं.

जानकारी के अनुसार यह अजब गजब प्रेम कहानी चूरू जिले के तारानगर इलाके से जुड़ी है. तारानगर तहसील के मदावास गांव की बीएड स्टूडेंट लक्ष्मी ने 5 बच्चों के पिता ट्रक ड्राइवर का हाथ थाम लिया है. 26 वर्षीय यह युवती ट्रक ड्राइवर के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही है. ताज्जुब की बात तो यह कि इस ट्रक ड्राइवर की पत्नी भी इन्ही के साथ रहेगी. सबकुछ सभी की सहमति से हुआ है. लेकिन प्रेमिका के भाइयों को यह रिश्ता रास नहीं आया. उन्होंने प्रेमी ट्रक ड्राइवर और युवती को गोली से उड़ा देने की धमकी दी है. उसके बाद दोनों हाल ही में सुरक्षा की मांग को लेकर एसपी दफ्तर पहुंचे.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तारानगर पुलिस भी आई और युवती के बयान दर्ज किए. लक्ष्मी ने बताया कि वह अपनी मर्जी से तारानगर के वार्ड संख्या 7 निवासी नरेंद्र सिंह के साथ लिव इन में रह रही है. उसने बताया कि नरेंद्र ट्रक ड्राइवर है और शादीशुदा भी है. वह खुद तारानगर में बीएड कर रही है. नरेंद्र ने बताया कि उसकी 2007 में शादी हुई थी. वह 4 बेटियों और एक बेटे का पिता है. उसकी पत्नी छोटी-छोटी बातों पर उससे झगड़ा करती है और उसका स्वभाव काफी चिड़चिड़ा है.

नरेन्द्र ने बताया कि लक्ष्मी के भाई से उसकी जान पहचान थी. करीब 5 साल पहले वह लक्ष्मी के गांव एक शादी में गया था. वहां उसकी जानकारी लक्ष्मी से हो गई. उसके बाद दोनों की मोबाइल पर बातें होने लगी. वह लक्ष्मी को पसंद करने लगा. नरेंद्र ने बताया कि इस बारे में उसने अपनी पत्नी को बता दिया और मोबाइल पर लक्ष्मी से उसकी बातें भी करवाई. उसकी पत्नी को इस पर कोई आपत्ति नहीं है. वह अब अपनी पत्नी बच्चों के साथ ही प्रेमिका लक्ष्मी को भी अपने साथ रखेगा.

लक्ष्मी ने बताया कि 23 फरवरी को दोनों अपने घर से निकले और जयपुर आ गए. जयपुर में दोनों ने काफी सैर सपाटा किया. अब उसके भाई ने पहले फेसबुक के जरिये दोनों को गोली से मारने की धमकी दी. उसके बाद अब फिर से धमकी भरे मेसेज भेज रहे हैं. तारानगर पुलिस ने बताया कि परिजनों ने लक्ष्मी की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. इसलिये उसके बयान लिये जा रहे हैं. लक्ष्मी के चार भाई हैं.