शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज राज्यसभा की एक सीट पर चुनाव होगा। यह चुनाव हिमाचल से राज्यसभा में खाली हुई जेपी नड्डा की एकमात्र सीट के लिए है। कांग्रेस ने इस बार सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को हिमाचल से प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीजेपी ने हर्ष महाजन को चुनाव में उतारकर चुनाव रोचक बना दिया है। विधानसभा में कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा 40 विधायक हैं, जबकि भाजपा के पास सिर्फ 25 विधायक हैं। तीन निर्दलीय विधायक भी सदन में हैं और इन पर भी कांग्रेस सरकार दावा कर रही है।
हर्ष महाजन बीजेपी कोर ग्रुप के सदस्य हैं। हर्ष महाजन पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह के करीबियों में से एक थे और उनके प्रमुख रणनीतिकार माने जाते थे। हर्ष तीन बार चंबा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे। वीरभद्र सरकार में पशुपालन मंत्री भी रहे। वह राज्य सहकारी बैंक के चेयरमैन भी रह चुके हैं। हर्ष महाजन ने अपना नामांकन भरने के बाद ही साफ कर दिया कि मेरा गणित क्या है, यह सभी को 27 को समझ आएगा। अगर कांग्रेस के आठ विधायक की क्रॉस वोटिंग करते हैं तो हर्ष महाजन ये चुनाव जीत सकते हैं।
कांग्रेस ने जारी किया व्हिप
चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है। कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले 26 फरवरी की शाम 7 बजे शिमला के फाइव स्टार सिसिल होटल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई। इस बैठक में सभी को उपस्थित रहने के लिए कहा गया था। यह व्हिप कांग्रेस विधायक दल के मुख्य सचेतक हर्षवर्धन चौहान की ओर से जारी किया गया था।
बीजेपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत
राज्यसभा चुनाव में वोटिंग से ठीक एक दिन पहले बीजेपी ने कांग्रेस की ओर से जारी व्हिप की लिखित शिकायत चुनाव आयोग को की है। यह शिकायत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा और पार्टी प्रत्याशी हर्ष महाजन की ओर से अलग-अलग की गई है। बीजेपी का कहना है कि राज्यसभा चुनाव में ओपन बैलेट सिस्टम है और प्रत्याशी के नाम से व्हिप जारी करना चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश है।