
भिवानी: हरियाणा में भिवानी और हिसार विजिलेंस की संयुक्त टीम ने महिला सब इंस्पेक्टर को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इसके बाद आरोपी सब इंस्पेक्टर को विजिलेंस की टीम कोर्ट में पेशी के लिए ले गई. बताया जा रहा है कि एक महिला का केस चल रहा था. उसमें कुछ पैसे की रिकवरी करनी थी.
मामला भिवानी के बवानीखेड़ी पुलिस थाने का है. यहां तैनात सब इंस्पेक्टर (SI) मुन्नी देवी पर पांच हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक, इस थाने में एक महिला का केस चल रहा था. इसमें कुछ पैसे की रिकवरी करनी थी. आरोप है कि इसी रिकवरी के बदले में जांच अधिकारी और सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी ने पांच हजार रुपये की मांग की.