
- मध्य प्रदेश में महिला के साथ गैंगरेप, रात भर तड़पती रही, सुबह पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल - October 2, 2023
- मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर, जानें भाजपा और कांग्रेस को मिल रहीं कितनी सीटें - October 2, 2023
- छत्तीसगढ़ सरकार का दावा: पिछले चार सालों में नक्सली वारदातों में आई 52 फीसदी की कमी - October 2, 2023
छपरा: छपरा में तरैया के सानी खराटी गांव के बिनटोलिया में देर रात भीषण आग लग गई. आग ने तकरीबन 48 से भी अधिक आसपास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि चूल्हे से निकली चिंगारी से आग देखते ही देखते फैल गई. लोग आग बुझाने की प्रयास में जुटे ही थे कि अचानक एक घर में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और उसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. गैस सिलेंडर फटने की आवाज सुनते ही लोग भाग खड़े हुए. जिसके बाद घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई.
11 जून को घर में थी शादी
मामले की सूचना मोलने के बाद तरैया सहित आसपास प्रखंडो से फायर बिग्रेड की कई गाड़िया मौके पर पहुंचकर देर रात तक आग बुझाने में जुटी रही. वहीं, बताया जा रहा है कि मोहल्ले के रामएकबाल महतो के पोती की शादी 11 जून को थी. जिसकी परिवार वालों ने पूरी तैयारी कर ली थी. शादी को लेकर कई परिवार के लोगों ने कई अरमान सजा रखे थे, लेकिन विकराल आग ने इनके घर के साथ ही परिवार के खुशियों पर भी पानी फेर दिया. बताया जा रहा है कि घटना के बाद मुहल्ले में परिवार वालों के पास खाने पीने रहने की कोई व्यवस्था नहीं है. स्थानीय स्तर पर प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार के नुकसान का जायजा लिया जा रहा है, ताकि उन्हें तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जा सके. वहीं, अंचलाधिकारी अंकु गुप्ता ने बताया कि फिलहाल परिवार को राहत सामग्री और राहत शिविर की व्यवस्था की जा रही है.