- शरीर में लकवा क्यों होता है? क्या आप भी करते हैं ये गलती? - September 21, 2024
- जानें उम्र के हिसाब से कितनी बार सेक्स करना सही है, शोध में हुआ खुलासा - September 21, 2024
- अभी अभीः हिजबुल्ला टॉप कमांडर इब्राहीम अकील के इजरायल ने उडाये चिथडे-चिथडे-यहां देंखे - September 20, 2024
नई दिल्ली। विनेश फोगाट की सिल्वर मेडल के लिए की गई अपील को खारिज कर दिया गया है। पेरिस ओलंपिंक में फाइनल से पहले विनेश फोगाट ओवरवेट पाई गई थीं। उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा था, ऐसे में वह 50 किलोग्राम भारवर्ग में डिसक्वालिफाई कर दी गईं थीं।
इसके बाद उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में अपील की थी, जिस पर अब फैसला आया है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी अपील खारिज कर दी गई है। ऐसे में उनका सिल्वर मेडल जीतने का सपना टूट गया है।
पीटी उषा ने जताई हैरानी
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा ने पहलवान विनेश फोगाट के आवेदन को खारिज करने के कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) के फैसले पर हैरानी और निराशा व्यक्त की है।
विनेश ने रचा था इतिहास
विनेश फोगाट ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाने वाली भारत की पहली महिला पहलवान थीं।
ऐसे में उन्होंने मेडल तो पक्का कर लिया था। देश को उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद थी।
हालांकि, फाइनल की सुबह जब विनेश का वजन किया गया तो यह 100 ग्राम अधिक था।
ऐसे में उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था। फाइनल से एक रात पहले विनेश का वजन 2 किलो ज्यादा था।
उन्होंने पूरी रात कड़ी मेहनत की और अपना वजन घटाया। हालांकि, वह फिर भी 100 ग्राम वजन घटाने से चूक गईं।
अमेरिकी पहलवान से भिड़ना था
50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल भार वर्ग के फाइनल में विनेश फोगाट की टक्कर अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट से होनी थी।
विनेश ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) से गुहार लगाई है कि उन्हें संयुक्त रूप से रजत पदक दिया जाए।
इस मामले की सुनवाई 9-10 अगस्त को हो गई थी। इस मामले पर 13 अगस्त को फैसला आने वाला था।
इसके बाद फैसले को 16 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया था।