फाइनेंस कंपनी ने मुजफ्फरनगर में लोगों को लगाया लाखों का चूना

Finance company duped people of lakhs in Muzaffarnagar
Finance company duped people of lakhs in Muzaffarnagar
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। देहरादून निवासी कुछ लोगों ने फाइनेंस कंपनी का कार्यालय खोलकर लोगों से नौकरी का आवदेन देकर रुपए जमा कराए और धोखाधड़ी कर फरार हो गए। पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के द्वारिका सिटी निवासी कोमल ने एसएसपी के आदेश पर नई मंडी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि देहरादून निवासी लक्ष्मी तिवारी, ज्योति तिवारी और मेघश्याम सिंह रावत ने जानसठ रोड पर छह माह पूर्व माइक्रो फाइनेंस नाम से कार्यालय खोला था। ये लोग लोन दिलाने का कार्य करते थे। आरोप है कि उसने और अन्य लोगों ने नौकरी के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि उक्त लोगों ने उससे 36 हजार रुपये जमा करा लिए। उसके अलावा भी कई लोगों से 36-36 हजार रुपये जमा कराए गए थे। आरोप है कि इसके बाद उक्त लोग लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर फरार हो गए। आरोप है कि आरोपियों ने जिस बिल्डिंग में कार्यालय खोला था उसका भी किराया नहीं दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।