सादे समारोह में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी की हुई शादी, संतों ने दिया आशीर्वाद; वीडियो देखें

Finance Minister Nirmala Sitharaman's daughter got married in a simple ceremony, saints blessed; watch video
Finance Minister Nirmala Sitharaman's daughter got married in a simple ceremony, saints blessed; watch video
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। जब देश के वित्त मंत्री की बेटी की शादी हो तो आपके मन में शानदार समारोह का दृश्य तैयार होगा। लेकिन निर्मला सीतारमण की बेटी की शादी में ऐसा कुछ नहीं हुआ। एक सादे से समारोह में वर और वधु परिणय सूत्र में बंधे। यह शादी समारोह निर्मला के घर पर ही आयोजित की गई। परिवार और दोस्तों के बीच एक सादे समारोह में दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा।

शादी का आयोजन बेंगलुरु में किया गया। इसमें कोई राजनीतिक दिग्गज शामिल नहीं हुआ। निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी की प्रतीक से शादी ब्राह्मण परंपरा के अनुसार हुई। उडुपी अदामारू मठ के संतों ने दूल्हा और दुल्हन को आशीर्वाद दिया।

इस खास मौके पर दुल्हन गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी। दूल्हे ने सफेद पंच और शॉल पहना था। दुल्हन की मां यानी कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण खुद भी मोलाकलमुरु साड़ी पहनी नजर आ रही थी। शादी आदमरु मठ में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुई।